/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/kgmu-2025-08-17-13-42-16.jpg)
तीन वर्षीय बच्चे के सिर के आर-पार हुआ गेट का ग्रिल Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोमतीनगर इलाके में घर में खेलते समय एक मामूम बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। खेल-खेल में गेट पर चढ़ते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और गेट का ग्रिल मामूस बच्चे के सिर के आर-पार हो गया। यह दृष्य देखकर परिवारजन दहशत में आ गए। बच्चे को अनन-फानन गंभीर हालत में निजी अस्पताल के बाद किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने घंटों चली सर्जरी के बाद सिर में फंसी ग्रिल को निकालकर बच्चे की जान बचा ली। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है।
निजी अस्पताल में बताया 14 लाख का खर्च
गोमतीनगर निवासी रजनीश कुमार का तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक शनिवार को घर में खेल रहा था। इस बीच मासमू गेट पर चढ़ने लगा। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह फिलस गया। जिससे गेट का ग्रिल उसके दांए कंधे के नीचे से घुआ और सिर के आर-पार हो गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिवारजन दौड़े तो देखा कि खून से लथपथ कार्तिक गेट में फंसा था। परिवाजन सिर में घुसे गेट का हिस्सा काटकर बच्चों को निजी अस्पताल लेकर गए। वहां ऑपरेशन का खर्च 14 लाख रुपये बताया गया।
परिवार ने छोड़ दी थी उम्मीद
इसके बाद परिवाजन बच्चे को लेकर केजीएमयू पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया। बच्चे की हालत इतनी नाजुक थी कि परिवार ने सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं। लेकिन केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने हार नहीं मानी। घंटों तक जटिल सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की जान बचाई।
मासूम आईसीयू में भर्ती
केजीएमयू में जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डाॅ. केके सिंह ने बताया देर रात से लेकर तड़के सुबह तक जटिल सर्जरी के बाद बच्चे के सिर से ग्रिल सफललापूर्व निकाल दिया गया। फिलहाल बच्चा आईसीयू में भर्ती है। उसकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ऑपरेशन करने टीम में डॉ. अंकुर बजाज, डॉ. सौरभ रैना, डॉ. जैसन गोलमी और डॉ. अंकिन बसु शामिल रहे।