Advertisment

यूपी में आज से पायें जून माह का मुफ्त राशन

जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो मुफ्त अनाज मिलेगा। इसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो फोर्टिफाइड चावल शामिल है।

author-image
Anupam Singh
ffg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में जून माह का फ्री राशन मई में आज ही शुरू हो गया है। कार्डधारक अपने कोटेदारों से आज से ही मुफ्त राशन ले सकते हैं। यह वितरण 10 जून तक चलेगा, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को हर यूनिट में 5 किलो राशन मिलेगा, जिसमें 2 किलो गेहूं और 3 किलो फोर्टिफाइड चावल शामिल हैं।

 जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो मुफ्त अनाज मिलेगा। इसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो फोर्टिफाइड चावल शामिल है। यदि कोई लाभार्थी आधार से राशन नहीं ले पाता है, तो 10 जून को मोबाइल ओटीपी से राशन प्राप्त कर सकता है।

ससुराल के राशन कार्ड में नाम जुड़वाना होगा आसान

शादी के बाद ससुराल में राशन कार्ड में नाम जोड़ना अब आसान हो गया है। इस प्रक्रिया में पूरी जांच होगी ताकि गलत नाम न जुड़ें। आधार नंबर से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई अपात्र का नाम न आए। यूपी से बाहर के राज्यों में महिलाओं के नाम और पते की भी खास जांच होगी। विभाग ने यह व्यवस्था की है ताकि शादी के बाद आने वाली महिलाओं का नाम अपने आप जुड़ जाए। इसमें यह देखा नहीं जाएगा कि उनके मूल गांव या मोहल्ले में राशन का कोटा खाली है या नहीं। लेकिन आधार नंबर से पहले के नाम और पते की जांच जरूरी होगी। विभाग अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर रहा है ताकि यह प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो सके।

यह भी पढ़ें :Railway News : जनता एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों का रूट बदला, लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे बिलंब से चलेगी

Advertisment

यह भी पढ़ें :Lucknow news : सचिवालय में अधिकारी को चलती मीटिंग में पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत

यह भी पढ़ें :UP News : वाराणसी में फिर कोरोना ने दी दस्तक, दो संक्रमित मिले

यह भी पढ़ें :UP News : बाघ संरक्षण कतर्नियाघाट वन्य जीव क्षेत्र में 200 परिवारों को वन विभाग ने थमाया नोटिस

lucknowcity lucknownews lucknow news update lucknow latest news local news lucknow latest lucknow news in hindi Lucknow
Advertisment
Advertisment