/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/akhilesh-yadav-vs-yogi-2025-09-16-10-53-12.jpg)
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गाजीपुर जिले के नोनहरा थाने पर घेराव के दौरान लाठीचार्ज में दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत से राजनीति गरमा गई है। घटना के बाद से विपक्ष योगी सरकार को घेरने में जुटा है। खासकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा पर लगातार तीखा हमला जारी है। वहीं, स्थानीय भाजपा कार्यकताओं ने भी भारी नाराजगी है।
सरकार की समझाइश मतलब धमकाइश
सपा प्रमुख ने मंगलवार को मृत भाजपा कार्यकर्ता के भाई शशिकांत उपाध्याय का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा सरकार की समझाइश मतलब धमकाइश। सफेद मेज पर सफेद झूठ बोला जा रहा है। उनका इशारा सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ था। बता दें कि मृतक के पिता और बड़े भाई ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
आम लोग दरबार में बुलाकर धमकाए जा रहे
अखिलेश ने आगे लिखा कि उप्र में बड़े-बड़े खास लोगों के मामले में समझौते कराए जा रहे हैं और बेचारे आम लोग दरबार में बुलाकर धमकाए जा रहे हैं और एक दिन पहले दिये गये उनके बयान पलटवाए जा रहे हैं। जो आज सरकार का मुखर विरोध करते दिखते हैं, अगले दिन उन्हें घेरकर सत्ता के केंद्रों तक ले जाया जा रहा है।
झूठा आश्वासन दिया जा रहा
दबाव बनाकर सत्ता के अन्याय के बाद 'सब इंतजाम हो जाएगा' का झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। क्या कोई इंतजाम या समझौता किसी का जीवन वापस ला सकता है? उप्र में समस्याओं और नाइंसाफी का समाधान नहीं हो रहा है बल्कि गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित का दमन और उत्पीड़न हो रहा है।
वीडिया में क्या कह रहे शशिकांत
मृतक के भाई शशिकांत उपाध्याय वायरल वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि योगी बाबा बेकार हैं। सब भ्रष्ट हैं। प्रशासन से मिले 10 लाख रुपये लौटाने को तैयार हूं। मुझे ये पैसा नहीं चाहिए। कहा जा रहा है कि मेरे भाई की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। मैं जानता हूं कि न्याय नहीं मिलेगा। वहीं, एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से से मिलने के बाद शशिकांत ने कहा था कि मेरा भाई भाजपा कार्यकर्ता था। सीएम योगी ने घटना की एसआईटी से जांच कराने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत
यह भी पढ़ें- बिजली चोरी करने पर नगर निगम पर सात लाख रुपये जुर्माना
Akhilesh Yadav | bjp | UP Politics | samajwadi party