/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/lucknow-theft-case-2025-08-19-08-27-21.jpg)
गाजीपुर पुलिस ने दो बड़ी चोरियों का किया खुलासा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के गाजीपुर थाना पुलिस ने इंदिरानगर और सुरेंद्र नगर में हुई चोरियों का सफल खुलासा करते हुए चार नाबालिग आरोपियों को संरक्षण में लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की लाइसेंसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, नगदी व मोटरसाइकिल बरामद की है।12 अगस्त को सुरेंद्र नगर निवासी जगजीवन राम ने घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं 16 अगस्त को इंदिरानगर स्थित सर्विलांस डिटेक्टिव एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस से लाइसेंसी पिस्टल, 12 कारतूस और नकदी चोरी की घटना सामने आई थी। दोनों मामलों में पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि चारों अभियुक्त नाबालिग
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी से पुलिस को अहम जानकारी मिली। 18 अगस्त को पॉलिटेक्निक चौराहे पर चार संदिग्ध युवक बाइक से भागने का प्रयास करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनकी तलाशी में जेवरात बेचकर प्राप्त 8100 नगद, चोरी की पिस्टल और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि चारों अभियुक्त नाबालिग हैं जिन्हें संरक्षण में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी अन्य थानों से जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी स्तर पर तबादले, तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Good News : हृदय रोगी बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज, सलोनी हार्ट सेंटर का दूसरा चरण शुरू
यह भी पढ़ें: Good News : 60 साल पुरानी 'जासूसी' सैटेलाइट तस्वीरों से पुनर्जीवित होगी गंगा