Advertisment

Lucknow News : मेधावियों को लैपटॉप और साइकिल का उपहार, राजेश्वर सिंह का डिजिटल शिक्षा पर जोर

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सरैया में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में छह मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और 10 होनहार बेटियों को साइकिल देकर सम्मानित किया।

author-image
Deepak Yadav
mla rajeshwar singh

मेधावियों को लैपटॉप और साइकिल का उपहार Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सरैया में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में छह मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और 10 होनहार बेटियों को साइकिल देकर सम्मानित किया। इसके साथ सरैया में शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए के लिए 50 हजार रुपये दिए। 20 सोलर लाइट्स लगाने की घोषणा की और ग्रामीणों के आग्रह पर रामरथ श्रवण यात्रा के तहत अयोध्या दर्शन के लिए तीन बसें भेजने की बात कही। 

विधायक ने कहा कि मेधावी बच्चों को सम्मानित कर मुझे सदैव खुशी होती है, क्योंकि यही बच्चे हमारे समाज, हमारे सरोजनीनगर और हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सरोजनीनगर क्षेत्र में 1500 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया है। 60 से अधिक विद्यालयों में कंप्यूटर सेंटर और स्मार्ट पैनल स्थापित कराए गए हैं, ताकि ग्रामीण विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा का सीधा लाभ मिले। 

डॉ सिंह ने बताया कि लतीफनगर में बेटियों के लिए डिग्री कॉलेज, नीवां में आईटीआई, लखनऊ विश्वविद्यालय का कृषि कैंपस तथा विदेशी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना जैसे कार्य शिक्षा के नए युग की शुरुआत हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रोजगार के प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर साक्षरता अनिवार्य होगी, इसलिए लक्ष्य यह है कि अब नौकरियां बच्चों को ढूंढते हुए उनके गांवों तक आएँ, न कि बच्चे अवसरों की तलाश में शहरों का रुख करें।

सरोजनीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में 350 हैंडपंप और 1500 सोलर लाइटें स्थापित कराए गए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। अब तक मुख्यमंत्री राहत कोष से 1200 जरूरतमंद नागरिकों को ₹22 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता दिलाई जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘तारा शक्ति रसोई’ के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 4,000 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है, जबकि बाल सेवा योजना के तहत ज़रूरतमंद परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता दी जा रही है।  

Advertisment

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत, प्रधान बीबीपुर दीनानाथ रावत, पूर्व प्रधान पवन सिंह, सोनू माली, सर्वेश रावत, गौरव माली, हरीश चन्द्र गौतम, राजेन्द्र यादव, रघुवीर यादव, मेडीलाल, आशीष रावत, राहुल रावत, दीपक रावत, संतोष रावत, विकास कुमार वर्मा एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

MLA Rajeshwar Singh | Rajeshwar Singh

यह भी पढ़ें- Lucknow News : उबले सिंघाड़ों से कीजिए गुलाबी मौसम का स्वागत

यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : लखनऊ की धमाकेदार शुरुआत, दोहरी जीत से झांसी का दबदबा कायम

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता विश्व कप : सीएम योगी, सपा मुखिया ने अपने अंदाज में दी बधाई

यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : वाराणसी, बस्ती, बरेली और कानपुर का जीत के साथ शानदार आगाज

Rajeshwar Singh MLA Rajeshwar Singh
Advertisment
Advertisment