/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/employment-fair-2025-06-19-19-50-50.jpeg)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ में 24 जून 2025 (मंगलवार) को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सरोजनी नगर ब्लॉक परिसर, लखनऊ में सुबह से शुरू होगा।
रोजगार संगम पोर्टल करना होगा पंजीकरण
इस संबंध में सहायक निदेशक (सेवायोजन) लखनऊ मंडल सूर्यकांत कुमार ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान और ‘हर हाथ को काम’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 12 नामी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। ये कंपनियां इंटरमीडिएट, स्नातक, पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए करेंगी। मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
सहायक निदेशक ने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। मेला पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सीवी की प्रतियां, मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रत्यक्ष रूप से मेले में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण या किसी अन्य तकनीकी समस्या की स्थिति में टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क किया जा सकता है। आयोजन स्थल पर कोई यात्रा भत्ता अथवा मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
यह भी पढ़ें :Crime News: प्रेमी ने किशोरी को नशीला खिलाकर दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म
यह भी पढ़ें :यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी चीनी
यह भी पढ़ें :Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप