Advertisment

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू : एनएचएम निदेशक पिंकी जोवेल ने कहा- परिवार नियोजन भविष्य की नींव

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल ने सभी डीएम व सीएमओ को सफल आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न अस्थायी एवं स्थायी गर्भनिरोधक साधनों की निःशुल्क उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।

author-image
Deepak Yadav
NHM MD Pinky Jovel

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • 18 जुलाई तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम, स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भ निरोधक साधन निःशुल्क होंगे उपलब्ध 
Advertisment

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश में जनसंख्या स्थिरता अभियान शुरू हो चुका है। 18 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष पखवाड़े का उद्देश्य परिवार नियोजन के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना, जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। इस वर्ष की थीम है- मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही। इस पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क परिवार नियोजन सेवाएं, परामर्श और नवविवाहित युवा दंपति को शगुन किट और परिवार नियोजन के विकल्पों की जानकारी, आशा कार्यकर्ता और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी, सारथी वाहन द्वारा जनजागरूकता एवं सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 

डीएम-सीएमओ को आयोजन करने के निर्देश

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल ने सभी डीएम व सीएमओ को सफल आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न अस्थायी एवं स्थायी गर्भनिरोधक साधनों की निःशुल्क उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। मिशन निदेशक के अनुसार, परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण नहीं, बल्कि महिलाओं की सेहत, बच्चों के पोषण और पूरे परिवार के भविष्य की नींव है। इस अभियान के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सेवाएं लोगों तक पहुंचें और हर दंपति को सही विकल्प मिले।

Advertisment

सुनियोजित परिवार, स्वस्थ समाज की नींव

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ. सूर्यान्शु ओझा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि योग्य दंपति तक सही समय पर जानकारी और सेवाएं पहुंचें जिसे इस अभियान के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान प्रत्येक जिले में लक्ष्य आधारित शिविर लगाए जाएंगे जहां प्रशिक्षित कर्मी और गुणवत्तापरक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। जनभागीदारी से ही हम स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध प्रदेश की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। सुनियोजित परिवार, स्वस्थ समाज की नींव है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक भागीदारी, अंतर क्षेत्रीय अभिसरण और साझा स्वामित्व को बढ़ाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं, महिला एवं बाल विकास, शहरी स्थानीय निकाय तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को विभिन्न आयोजनों में शामिल किया जाएगा। 

जानें बास्केट ऑफ च्वाइज

Advertisment
  • कॉपर टी, माला एन, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली
  • प्रसव पश्चात इंट्रा यूट्रा कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (पीपीआईयूसीडी) 
  • गर्भपात पश्चात इंट्रा यूट्रा कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (पीएआईयूसीडी)
  • त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा 
  • साप्ताहिक नॉन हार्मोनल साप्ताहिक मौखिक गर्भनिरोधक गोली छाया

स्थायी साधन 

  • पुरुष एवं महिला नसबंदी
Advertisment

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल में हर महीने 136 करोड़ की बिजली चोरी : उपभोक्ता परिषद ने जनसुनवाई में दरों में बढ़ोतरी और निजीकरण का किया विरोध

यह भी पढ़ें- बरसात में जानलेवा बने खुले तार, छात्रा समेत दो की मौत के बाद भी नहीं जागा बिजली विभाग

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ईको टूरिज्म का नया केन्द्र, पुलिस मुख्यालय के पास पांच एकड़ में बनेगी फूलों की घाटी, खर्च होंगे 10 करोड़

Health News
Advertisment
Advertisment