/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/screenshot_2025-09-12-15-39-50-19_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-09-12-15-52-23.jpg)
गोमती पुस्तक महोत्सव को लेकर बैठक Photograph: (YBN)
लखनऊ शहर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा 20 से 28 सितंबर तक लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित बहुप्रतीक्षित गोमती पुस्तक महोत्सव की तैयारियों में जुटा है। मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में सचिव एलडीए विवेक श्रीवास्तव, और एनबीटी इंडिया के निदेशक युवराज मलिक सहित जिला प्रशासन, सिटी ट्रांसपोर्ट, एसडीएम, आरटीओ, नगर निगम, एलडीए और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जन सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की गई।
मेले में पहुंचने के लिए लगेंगी बसें
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने मेले के उद्घाटन के दिन सुचारू आवागमन और सुरक्षा की सुविधा के लिए कुशल यातायात प्रणाली को लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। उत्सव की तैयारियों के अंतर्गत आम जनता की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुस्तक महोत्सव में आने वाले पाठकों की सुविधा के लिए और कार्यक्रम स्थल तक पहुँच कर बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त बसों की विशेष व्यवस्था की जाए। क्षेत्र के आसपास यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विस्तृत पार्किंग व्यवस्था पर भी काम किया जाए।
आगंतुकों की सुविधा के लिए अधिकारियों को निर्देश
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले छात्रों और बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव के दौरान स्वच्छता, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, गोल्फ कार्ड एवं प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आगंतुकों की सुविधा के लिए विशेष ध्यान दिया जाए और एक शिकायती केंद्र भी बनाया जाए।
Crime News: दो मासूम बच्चों के अपहरण से आलमबाग में सनसनी, 10 लाख की मांगी फिरौती
डांट खाकर काम कर रहे मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था की चौपट, अखिलेश यादव का ब्रजेश पाठक पर तीखा हमला
Crime News :मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत