Advertisment

Good morning Lucknow: जानें अपने लखनऊ में आज कहां क्‍या खास कार्यक्रम हो रहे हैं!

लखनऊ शहर न केवल प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 8 सितंबर को शहर में क्‍या-क्‍या खास होने जा रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 8 सितंबर को शहर में क्‍या-क्‍या खास होने जा रहा है। एक नजर में... 

प्रमुख कार्यक्रम

खेल : एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संगठन-2025, सुबह 10.30 बजे से।

ज्ञापन : भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रदेश की गल्ला मंडियों में व्याप्त समस्याओं के संबंध में गोमतीनगर स्थित राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक को ज्ञापन सौंपेगा, सुबह 11 बजे।

सेमिनार : 'विमेंस हेल्थ एंड वेलबीइंग : इमरजिंग कंसर्न एंड चैलेंजेज' विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार, बीएसएनवी पीजी कॉलेज में, सुबह 11 बजे।

Advertisment

बैडमिंटन चैंपियनशिप : राष्ट्रीय जूनियर और यूथ पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप, बिजनौर रोड स्थित ओमैक्स सिटी स्थित जीके हाई परफार्मेंस सेंटर में, दोपहर दो बजे से।

प्रदर्शन : किसान मजदूर व्यापारी विकास फाउंडेशन की ओर से हरदोई के किसान की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, आशियाना स्थित ईको गार्डन पार्क में, दोपहर दो बजे।

फुटबॉल लीग : ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग का आयोजन ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में शाम चार बजे से।

Advertisment

संगोष्ठी : बेनहर्स फोरम फॉर थियेटर आर्ट की ओर से गोमतीनगर के होटल कसाया इन में संगोष्ठी, शाम 4 बजे।

रामकथा : सीतापुर रोड स्थित त्रिवेणीनगर द्वितीय के प्राथमिक विद्यालय ग्राउंड में रामकथा, शाम 4.30 बजे।

महाआरती : सनातन महासभा की ओर से 142वीं आदि गंगा मां गोमती की महाआरती, झूलेलाल वाटिका तट पर, शाम 6.30 बजे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment