/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/lucknow-2025-07-01-07-30-21.webp)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए मशहूर है बल्कि समय के साथ बदलाव को स्वीकारना भी इसकी खूबियों में शामिल है। यहां नूतन और पुरातन संस्कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 1 जुलाई को शहर में क्या क्या खास होने जा रहा है। एक नजर में ...
प्रमुख कार्यक्रम
- गायत्री परिवार की ओर से विधायिनी सत्संग, रामधीन सिंह इंटर कॉलेज, बाबूपुर, सुबह 9 बजे।
- ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय की ओर से डॉक्टर दिवस का आयोजन, प्रशासनिक भवन, सुबह 11 बजे।
- राज्य ललित कला अकादमी की ओर से कलाकारों की प्रदर्शनी, अकादमी परिसर, कैसरबाग, सुबह 11 बजे।
- आईआईएमएस के नए अधिवेशन का शुभारंभ व नवविज्ञात आयुर्वेद चिकित्सा छात्रों हेतु उनकी दीक्षा एवं स्वागत समारोह, आईआईएमएस परिसर, तिवारी गंज, गोमतीनगर, दोपहर 12:30 बजे।
- बाल निकुंज इंटर कॉलेज (गर्ल्स विंग) मोहितलालपुर में निकुंज ज्योति दिवस कार्यक्रम और शिक्षकों का सम्मान, स्कूल परिसर, दोपहर तीन बजे।
- लोक जन समता पार्टी (भारत) का चौथा स्थापना दिवस कार्यक्रम, यूपी प्रेस क्लब, दोपहर तीन बजे।
- ग्रीष्मकालीन कार्यशालाओं की प्रस्तुति, संत गाडगे महाराज प्रेक्षागृह, शाम 5:30 बजे।
यह भी पढ़ें : Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास का मतलब है 'कॉरीडोर करेप्शन'
यह भी पढ़ें : UP News: राजा भैया का ऐलान, पंचायत चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update