Advertisment

Good morning Lucknow: जानें अपने लखनऊ में आज कहां क्‍या हो रहा है !

लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। आइए जानते हैं आज 27 जुलाई को शहर में क्‍या क्‍या खास होने जा रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 27 जुलाई को शहर में क्‍या क्‍या खास होने जा रहा है।

प्रमुख कार्यक्रम

- पतंजलि योग समिति लखनऊ पश्चिम की ओर से केंद्रीय गुरु दक्षिणा कार्यक्रम, सीएमएस राजेंद्र नगर, सुबह आठ बजे।

- लिरिक्स एकेडमी ऑफ म्यूजिक की ओर से मंथन सीजन-8 का आयोजन, बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर, सुबह 11 बजे।

- एसोसिएशन ऑफ रिटायर्ड इंप्‍लाइज (अराइज) लखनऊ क्षेत्र की ओर से स्थापना दिवस समारोह, कुंति कन्‍हैया कुटीर, नियर बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन, सुबह 11 बजे।

Advertisment

- डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी, मदरसा दारुल उलूम वारसिया, सेक्टर-4, गोमतीनगर, सुबह 11:30 बजे।

- निहारिका फाउंडेशन की ओर से वीमेन ऑफ चेंज अवॉर्ड, होटल ग्रैंड जेबीआर, दोपहर 12 बजे।

- लखनऊ फाउंडेशन ऑफ डेफ वीमेन की ओर से हरियाली तीज कार्यक्रम, रॉयल कैफे, तृतीय तल, शाहनजफ रोड, दोपहर 12 बजे।

Advertisment

- स्मारिका संकल्प का विमोचन एवं श्रावणी हरियाली तीज उत्सव, ओम श्री गणपति स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर-तीन, दोपहर 3.30 बजे।

- सोन चिरैया की ओर से सांस्कृतिक संध्‍या, संत गाडगे प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी, शाम 4 बजे।

- सशस्त्र सीमा बल की ओर से विजय दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल अभियान, पृथक पारिवारिक आवास (एसएफएफ) के सामने, जी-20 रोड, गोमती नगर विस्तार, सुबह छह बजे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन

यह भी पढ़ें- सड़कें बनीं निजी स्कूलों की पार्किंग, सरकारी आदेश ठेंगे पर

यह भी पढ़ें- खुजली, चकत्ते या चक्कर शुभ संकेत, दुष्प्रभाव के डर से 48 प्रतिशत नहीं खाते फाइलेरिया की दवा

 latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment