Advertisment

Good morning Lucknow: जानें अपने लखनऊ में आज कहां क्‍या हो रहा है !

लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 29 जुलाई को शहर में क्‍या क्‍या खास होने जा रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 29 जुलाई को शहर में क्‍या क्‍या खास होने जा रहा है। एक नजर में... 

प्रमुख कार्यक्रम

खेल

- जिलास्तरीय बालिका वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल में, सुबह 10 बजे से।
- जिला फुटबॉल लीग दिलकुशा ग्राउंड में शाम चार बजे से।
- गिरधारी पहलवान अखाड़ा की ओर से दंगल, गणेशगंज अखाड़ा, दोपहर दो बजे। 
- गोमती पहलवान अखाड़ा की ओर से दंगल, बाग महानारायण चौक, दोपहर दो बजे। 

रोजगार

- सेवायोजन विभाग की ओर से देवा रोड स्थित टाटा टेल्को में रोजगार मेला, सुबह 10 बजे से।
- परिवहन विभाग की ओर से अवध बस अड्डे पर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में संविदा चालकों की भर्ती, सुबह 10 बजे से।

दान

- रोटरी क्‍लब की ओर से मैमोग्राफी मशीन का दान, लोकबंधु अस्‍पताल, सुबह 10.30 बजे।

समारोह

Advertisment

- वन विभाग की ओर से चिड़ियाघर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर समारोह, सुबह 11 बजे। वन राज्यमंत्री मौजूद रहेंगे।

तीज उत्‍सव

- तीज उत्‍सव व 82 वर्ष से ज्‍यादा की उम्र की महिलाओं का सम्‍मान, पीएसी ऑफ‍िसर्स मेस, 35वीं बटालियन पीएसी के पास, दोपहर तीन बजे। 

प्रेमचंद्र पर वार्ता

- कथा रंग की ओर से प्रेमचंद्र पर वार्ता, डीपीए हॉल, लखनऊ विश्‍वविद्यालय, दोपहर तीन बजे। 

नागरिक सुविधा दिवस

Advertisment

- नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन एलडीए सभागार में सुबह 10 बजे से। मंडलायुक्त मौजूद रहेंगी।
- उद्योग विभाग की ओर से कैसरबाग स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक, शाम 4:30 बजे

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में खराब बिजली व्यवस्था पर Akhilesh Yadav का योगी सरकार पर तंज, कहा- मंत्री और अधिकारियों के तार टूटे

 latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment