Advertisment

Good Morning Lucknow: जाने आज अपने शहर में क्‍या है खास

लखनऊ को नवाबों का शहर भी कहा जाता है। यह हमेशा से एक बहुसांस्कृतिक शहर रहा है, जहां शिया नवाबों ने शिष्टाचार, खूबसूरत उद्यानों, कविता, संगीत और बढ़िया व्यंजनों को संरक्षण दिया। आइये जानते हैं आज अपने लखनऊ में क्‍या क्‍या होने वाला है।

author-image
Anupam Singh
fgh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन, संवाददाता।लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है और इसे नवाबों का शहर भी कहा जाता है। यह हमेशा से एक बहुसांस्कृतिक शहर रहा है, जहां शिया नवाबों ने शिष्टाचार, खूबसूरत उद्यानों, कविता, संगीत और बढ़िया व्यंजनों को संरक्षण दिया। लखनऊ को पूर्व की स्वर्ण नगर (गोल्डन सिटी) और शिराज-ए-हिंद के रूप में भी जाना जाता है। आइये जानते हैं आज अपने लखनउ में क्‍या क्‍या होने वाला है।

पंचायतीराज मंत्री की पत्रकार वार्ता 

पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर की उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ की ओर से संचालित अरबी व फारसी की मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षाफल की घोषणा दोपहर 12:30 बजे।

व्याख्यान 

मानस मंथन की ओर से पंडित गोविंद नारायण मिश्र की स्मृति में व्याख्यान निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज में शाम 5:30 बजे ।

परिचर्चा 

विष्णु आर्गेनाइजेशन की ओर से पर चर्चा हजरतगंज स्थित हिंदी संस्थान के निराला नगर सभागार में शाम 4:00 बजे ।

शिविर 

Advertisment

उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग व श्री दिगंबर जैन श्रवण संस्कृत संस्थान की ओर से संस्कार स्वीकृत विपिन खंड स्थित जैन विद्या शोध संस्थान में सुबह 7:30। 

नाटक 

बयान यह गली की शायरी की प्रस्तुति संगीत नाटक अकादमी में शाम 6:45बजे ।

खेल

खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबला शाम 7:30 बजे।

यह भी पढ़ें:लोकबंधु अग्निकांड के बाद सरकार सतर्क : डिप्टी CM Brajesh Pathak बोले-सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिल

Advertisment

यह भी पढ़ें:UP News : फसल अवशेष प्रबंधन से खेतों में बढ़ेगा उत्पादन घटेगा प्रदूषण, प्रदेश के किसान भूमि को बनाएंगे उपजाऊ

यह भी पढ़ें:Electricity Privatisation : निजी घरानों के दबाव में UPPCL ने खोई सुध-बुध, उपभोक्ता परिषद ने खोली निजीकरण के मसौदे की पोल

यह भी पढ़ें:UP News : यूपी बन रहा कछुओं का नया आशियाना

Lucknow latest lucknow news in hindi lucknownews
Advertisment
Advertisment