/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/PKkByk1OLi343P0U58QE.jpeg)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (साेशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पदोन्नति की राह देख रहे कर्मियों के लिए शुक्रवार का दिन खुशखबरी लेकर आया। डीजीपी मुख्यालय ने 228 हेड कांस्टेबलों को दारोगा (उप निरीक्षक) के पद पर प्रमोशन दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। खास बात यह है कि इन सभी पुलिस कर्मियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे न तो उन्हें स्थानांतरण की परेशानी उठानी पड़ेगी और न ही विभागीय व्यवस्थाएं प्रभावित होंगी।
सेवा, अनुशासन और परीक्षा के आधार पर मिला प्रमोशन
विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह पदोन्नति सेवा अवधि, आचरण, योग्यता और विभागीय प्रमोशन परीक्षाओं के आधार पर की गई है। सभी 228 पुलिसकर्मी लंबे समय से सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे थे और डीपीई (Departmental Promotion Exam) को सफलतापूर्वक पास किया था।
पदोन्नति से बढ़ेगी पुलिसिंग में दक्षता
वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि इस पदोन्नति से न केवल पुलिस कर्मियों के मनोबल में वृद्धि होगी, बल्कि जमीनी स्तर पर पुलिसिंग की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। अनुभवी हेड कांस्टेबल जब दारोगा के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे, तो उनकी समझ कानून व्यवस्था को बेहतर बनाएगी।
कर्मचारियों में खुशी का माहौल
पदोन्नति प्राप्त करने वाले कर्मियों ने डीजीपी मुख्यालय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय उनके लंबे समय से किए जा रहे परिश्रम और निष्ठा का सम्मान है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अब पहले से अधिक लगन और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें : Hate Speech Case: माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास दोषी करार, जा सकती है विधायकी
यह भी पढ़ें:UP News: अखिलेश यादव ने क्यों कहा, इस मामले में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं !
यह भी पढ़ें : UP News: भाजपा नेत्री के बेटे के इतने आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं कि बन सकती है पूरी वेब सीरीज!
यह भी पढ़ें : UP News: अब 680 करोड़ की लागत से बनी इमारत में बैठेंगे अधिवक्ता