Advertisment

Good News : निशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट के लिए किसान 31 तक कर सकेंगे आवेदन

कृषकों को तिलहनी फसल तोरिया (लाही) का निशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने का अवसर कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त 75 जनपद में प्रदान किया गया है। agridarshan.up.gov.in पर हो रहा ऑनलाइन आवेदन, ई-लाटरी से किया जाएगा किसानों का चयन।

author-image
Vivek Srivastav
28 aug 2

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार की तरफ से अन्नदाता किसानों को अनेक सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में सरकार(yogi government ) द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित "राज्य सहायतित निशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम" के अन्तर्गत तोरिया (लाही) फसल का दो किलोग्राम मात्रा का बीज मिनीकिट निशुल्क प्रदान किया जाएगा। 

एक किसान को मिलेगा एक मिनीकिट

इसका लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसानों द्वारा पोर्टल पर तोरिया बीज मिनीकिट की बुकिंग की जा सकती है। बीज मिनीकिट के लिए लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक किसान को केवल एक मिनीकिट ही प्राप्त हो सकेगा। चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा। अतः इच्छुक कृषक निशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

सभी 75 जनपदों के किसानों को मिलेगा लाभ

कृषकों को तिलहनी फसल तोरिया (लाही) का निशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने का अवसर कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त 75 जनपद में प्रदान किया गया है। जिन क्षेत्रों में विभिन्न प्राकृतिक परिस्थितिवश कृषकों द्वारा खरीफ की फसल की बुवाई नहीं की जा सकी या बुवाई की गयी फसल नष्ट हो गई है, ऐसे क्षेत्र के कृषकों द्वारा रबी फसल की बुवाई से पूर्व इस अवधि में तोरिया (लाही) फसल की बुवाई सफलतापूर्वक सितम्बर माह के प्रथम पखवाड़े में की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Crime News : बंद घर से दो सगे भाइयों के शव मिलने से सनसनी, अंदर भरा मिला कूड़ा और दुर्गंध, कुत्ते भी बंद मिले

Advertisment

यह भी पढ़ें: गणेशोत्सव पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन आज से लागू,जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

यह भी पढ़ें: यूपी में चार आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये किसे क्या मिली जिम्मेदारी

 yogi government news | yogi news | cm yogi news | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news cm yogi news yogi news yogi government news yogi government
Advertisment
Advertisment