Advertisment

Good News: KGMU में अब एक ही छत के नीचे हो सकेगा हड्डी से संबंधित बीमारियों का इलाज

सीएम योगी ने केजीएमयू के 340 बेड के ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का किया उद्धाटन। सात मंजिला बिल्डिंग में ऑर्थोप्लास्टी, स्पाइन सर्जरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी की मिलेगी सुविधा। 86 करोड़ से तैयार हुआ सेंटर।

author-image
Vivek Srivastav
y 15

केजीएमयू में हाईटेक ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का निरीक्षण करते व बाद में संबोधन देते सीएम योगी। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेशवासियों को प्रदेश के पहले हाईटेक ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का तोहफा दिया। यह प्रदेश का पहला सेंटर है, जहां एक छत के नीचे बच्चों से लेकर बुजुर्गों को आर्थोपेडिक से संबंधित रोग का इलाज मिल सकेगा। इस सात मंजिला बिल्डिंग में मरीजों को ऑर्थोप्लास्टी, स्पाइन सर्जरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स, रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जैसी चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। 

86 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ हाईटेक ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर

केजीएमयू वीसी प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) अब प्रदेशवासियों की हड्डी से जुड़ी बीमारियों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि सेंटर का 86 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया गया है। इस सेंटर में कुल 340 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें 8 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी शामिल हैं। सेंटर को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जहां ऑर्थोप्लास्टी, स्पाइन सर्जरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स, रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जैसी समस्त चिकित्सा सेवाएं एक ही स्थान पर सुलभ होंगी। इसके अलावा सेंटर में एचआरएफ द्वारा संचालित फार्मेसी काउंटर भी होंगे, जहां 24 घंटे दवाएं और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध रहेंगे। यह सात मंजिला भवन न केवल लखनऊ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक वरदान साबित होगा। प्रदेश की जनता को अब इलाज के लिए विभिन्न विभागों के बीच भटकना नहीं पड़ेगा। हड्डी और स्पाइन संबंधी बीमारियों की जांच, दवा, भर्ती और सर्जरी से लेकर छुट्टी तक की समस्त प्रक्रिया एक ही बिल्डिंग में पूरी होगी।

y 15 a
केजीएमयू में फॉर्मेसी का निरीक्षण करते सीएम योगी। साथ हैं डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक। Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए स्थापित किया गया प्रशिक्षण केंद्र

हाईटेक ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में आर्थोपेडिक सर्जरी के लिए 220 बेड, स्पोर्ट्स मेडिसिन के लिए 60 बेड, पीडियाट्रिक ऑर्थो के लिए 60 बेड उपलब्ध हैं जबकि आर्थोपेडिक सर्जरी में से 24 बेड हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू), 24 प्राइवेट कमरे, 8 बड़े ऑपरेशन थिएटर, 2 छोटी ओटी और 8 ओपीडी कक्ष बनाए गए हैं। यहां पर विशेष रूप से खिलाड़ियों को लगने वाली चोटों के उपचार के लिए खेल चिकित्सा विशेषज्ञों की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा बच्चों में होने वाली हड्डियों से संबंधित समस्याओं के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध होगी। बता दें कि योगी सरकार के प्रयासों से केजीएमयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं विकसित हो रही हैं। यह सेंटर न केवल मरीजों के लिए बल्कि चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी एक मील का पत्थर साबित होगा। सेंटर में एक प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े : Crime News: प्रेमजाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद परिवार ने किया शोषण, मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ

यह भी पढ़ें: Crime News:'शिजर-ए-तैयबा' से करता था ब्रेनवॉश, लव जिहाद और धर्मांतरण फैलाने में जुटा था छांगुर बाबा , ATS की जांच में बड़ा खुलासा

yogi news | cm yogi news | kgmulucknow | KGMU | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi | yogi government news | yogi government

yogi government yogi government news latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update KGMU kgmulucknow cm yogi news yogi news CM yogi CM Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment