/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/love-jihad-2025-07-12-23-57-42.jpg)
धर्म परिवर्तन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र में एक युवती ने पड़ोस के युवक और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि मुस्लिम युवक नाजिल पुत्र जमील ने हाईस्कूल के दौरान उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर मानसिक दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करवा दिया। बाद में उससे निकाह भी कर लिया गया।
पिता की मृत्यु फायदा उठाकर उसकी कमजोर स्थिति का उठाया फायदा
पीड़िता के अनुसार, उसके पिता की मृत्यु के बाद आरोपी के परिवार ने उसकी कमजोर स्थिति का फायदा उठाया। निकाह के बाद न केवल नाजिल बल्कि उसका भाई और पिता भी उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। आरोप है कि नाजिल की नजर उसकी नाबालिग बेटी पर भी खराब थी, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने हसनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपित युवक नाजिल, उसके भाई और पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के आरोपों में धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद शारीरिक और मानसिक शोषण जैसे गंभीर पहलू शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ
यहभी पढ़े :Crime News : बांस में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत