/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/changur-baba-2025-07-14-13-17-57.jpeg)
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय और छांगुर बाबा का फोटो
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता कर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उन लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिन्होंने परिषद के सहयोग से हाल ही में हिंदू धर्म में पुनः वापसी की है। ये धमकियां सोशल मीडिया और स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी जा रही हैं।
छांगुर बाबा के आतंकी नेटवर्क पर लगाया आरोप
गोपाल राय ने आरोप लगाया कि धमकियां देने वालों का संबंध छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के आतंकी नेटवर्क से है। उन्होंने कहा कि परिषद के जलालुद्दीन के जिहादी नेटवर्क का खुलासा करने के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने उसे जबरन धर्मांतरण और आतंक संबंधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से उनका नेटवर्क बौखलाया हुआ है और धमकियां भेज रहा है।
पीड़ित महिलाओं को भी मिल रही धमकियां
गोपाल राय ने बताया कि परिषद द्वारा 3 जुलाई को आयोजित 'घर वापसी' कार्यक्रम में शामिल हुए धर्मांतरण के शिकार लोगों को भी धमकियां दी जा रही हैं। प्रेस वार्ता में उन्होंने लव जिहाद से पीड़ित महिलाओं को भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किया, जो अब सनातन धर्म में लौट चुकी हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/women-who-are-victims-of-conversion-are-also-being-threatened-2025-07-14-13-23-11.jpeg)
पहले भी हो चुके हैं जानलेवा हमले
गोपाल राय ने दावा किया कि उनके ऊपर पहले भी दो बार जानलेवा हमले हो चुके हैं – एक बार वाराणसी में मुख्तार अंसारी के गुर्गों द्वारा और दूसरी बार जम्मू-कश्मीर में इस्लामिक आतंकियों द्वारा। बावजूद इसके उनकी सुरक्षा हटा ली गई है। राय ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों की हिंदू विरोधी मानसिकता के चलते उन्हें सुरक्षा से वंचित किया गया है।
सरकार से सुरक्षा की मांग
गोपाल राय ने बताया कि धमकियां मिलने के बाद जब वे गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो वहां उनकी शिकायत नहीं ली गई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक राष्ट्रवादी संगठन के अध्यक्ष की बात नहीं सुनी जा रही, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है?उन्होंने इस पूरे मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें या उनके साथियों को कुछ भी होता है, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ