/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/handball-winner-2025-11-03-16-23-37.jpg)
गोरखपुर मंडल ने जीता खिताब Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोरखपुर मंडल की खिलाड़ियों ने उम्दा रणनीति और चपलता की बदौलत राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में खेले गए फाइनल में गोरखपुर ने अयोध्या मंडल को 28-17 से पराजित किया। वहीं लखनऊ व वाराणसी मंडल को संयुक्त तीसरा स्थान मिला।
पहले हाफ में गोरखपुर की मजबूत बढ़त
प्रतियोगिता के चौथे व अंतिम खेले गए फाइनल में गोरखपुर की खिलाड़ियों ने कई बेहतरीन अटैक किए और मध्यांतर तक 15-9 से बढ़त बना ली। हालांकि अयोध्या ने भी कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उनके पास गोरखपुर के खिलाड़ियों के समन्वय भरे खेल का कोई जवाब नहीं था।
खुशबू ने सर्वाधिक 11 गोल दागे
गोरखपुर की ओर से खुशबू ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस में सेंध लगाते हुए सर्वाधिक 11 गोल दागे। उनका साथ देते हुए आशा ने 7, जबकि मोना ने 6 गोल किए। अयोध्या की ओर से आराधना ने 6, राजपति ने 4 व मुस्कान ने 3 गोल करने में सफलता हासिल की।
विजेता व उपविजेता टीमें सम्मानित
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्याम सुंदर मिश्रा (उप निदेशक-खेल, उत्तर प्रदेश) और विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
सेमीफाइनल में गोरखपुर ने लखनऊ को हराया
इससे पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में गोरखपुर मंडल ने लखनऊ मंडल को 13-3 से हराया। जिसमें रिया शर्मा ने सर्वाधिक 4 गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल में अयोध्या मंडल ने वाराणसी मंडल को 23-19 से मात दी। टीम की जीत में राजपति ने 5 गोल किए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उप्र हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय व रेफरी बोर्ड के चेयरमैन परमेंद्र सिंह, लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डा. सुमंत पाण्डेय, उप क्रीड़ाधिकारी राजेश गौड़, राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रशिक्षक मो. तौहीद, सहायक तैराकी प्रशिक्षक निशित दीक्षित व सहायक तीरंदाजी प्रशिक्षक विकास पाण्डेय व अन्य खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।
Sports News | handball
यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : लखनऊ की धमाकेदार शुरुआत, दोहरी जीत से झांसी का दबदबा कायम
यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : वाराणसी, बस्ती, बरेली और कानपुर का जीत के साथ शानदार आगाज
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us