/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/gRSw9lNSdGCnEkSXp7LW.jpg)
चैन लुटेरे गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में चैन छीनने वाले गैंग का गोसाईगंज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक गले की चैन और एक घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। अभियुक्तों के साथ लूट की चैन खरीदने वाले अभ्यस्त सुनार को भी गिरफ्तार किया है। डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि 11 जून को अजय अजय साहू पुत्र शिवप्रसाद साहू निवासी ग्राम निजामपुर थाना गोसाईगंज द्वारा तहरीर दिया गया कि परचून की दुकान चलाने वाली अपनी मां सियारानी के गले से मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात अभियुक्तों द्वारा 10 रुपये का गुटखा खरीदने के बहाने से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया।
घटना का खुलासे के लिए गठित की गई थी पांच टीमे
घटना के अनावरण के लिये थाना स्थानीय से कुल पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा घटना के खुलासे के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे थे। घटनास्थल एवं उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर मोटर साइकिल सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये, जिनके आने-जाने वाले मार्गों का विश्लेषण करते हुए उनकी शिनाख्त के लिए पुलिस टीमों द्वारा करीब 150 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। पुलिस टीम द्वारा शनिवार की शाम को सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त तीनों संदिग्धों की फोटो की शिनाख्त के क्रम में कस्बा गोसाईगंज में लोगों से पूछताछ की जा रही थी, तभी मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि संदिग्धों की पहचान हो गयी है एवं उनके नाम पता दीपक श्रीवास्तव, हर्षित यादव व प्रांशु वर्मा के रूप में बताया गया।
रेलवे क्रासिंग के पास से तीनों को पकड़ा
जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे क्रासिंग गोसाईगंज के पास से चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार तीनों अभियुक्त दीपक श्रीवास्तव पुत्र रमेश श्रीवास्तव निवासी ग्राम अहेवा थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, हालपता- छोटी मातनटोला कस्बा , हर्षित यादव उर्फ चीची पुत्र सन्तोष यादव निवासी बलियाखेड़ा थाना गोसाईगंज, प्रांशु वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी डालखेड़ा मजरा शिवलर थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया गया एवं बताया गया कि लूटी गयी सोने की चैन को 31,000 रुपये में उन्होंने कस्बा गोसाईगंज स्थित श्रीकृष्ण ज्वैलर्स की दुकान में बेंच दिया है।
चोरी की चैन खरीदने का काम करता था शुभम
तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा श्रीकृष्ण ज्वैलर्स की दुकान में जाकर पूछताछ की गयी तो ज्वैलर्स के मालिक शुभम गुप्ता पुत्र ओंकारनाथ गुप्ता निवासी कस्बा व थाना गोसाईगंज लखनऊ के द्वारा पहले तो चैन खरीदने की बात से इंकार किया गया किन्तु जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने सोने की चैन को खरीदने की बात स्वीकार की और बताया कि उस सोने की चैन का वजन 9 ग्राम था और 18 कैरट सोने की थी।जिसकी कीमत करीब 70,000/- रुपये हो रही थी और मैंने ये चैन उन तीनों से 31,000/- रुपये में खरीदी थी। पूछताछ में ज्वैलर्स शुभम गुप्ता के द्वारा चोरी के कई जेवरात सस्ते दामों में खरीदने की बात बतायी गयी। अभियुक्त शुभम गुप्ता चोरी के जेवरात खरीदने-बेंचने का अभ्यस्त है, जिसे उसके द्वारा किये गये अपराध से अवगत कराते हुए उसकी दुकान से मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से लूटी हुई चैन बरामद किया गया। चारों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
पहले करते थे रेकी फिर घटना को देते थे अंजाम
तीनों अभियुक्तों द्वारा मोटर साइकिल से गांव के आउटर में स्थित दुकानों/गुमटियों में जाकर रेकी किया जाता था एवं जिन दुकानों में महिलाएं अकेली दुकान चलाती हुई मिलती थीं और सोने-चांदी के आभूषण पहने होती थी, अभियुक्तों के द्वारा उनको चिन्हित कर लिया जाता था। फिर अंधेरा होने के बाद तीनों अभियुक्त उस दुकान में जाते थे और उनमें से किसी एक अभियुक्त के द्वारा दुकान में जाकर सामान खरीदने के बहाने महिला को व्यस्त रखा जाता था और बाकी दो अभियुक्त मोटर साइकिल स्टार्ट करके रखते थे। अभियुक्त महिला के आभूषण छीनने के उपरान्त तुरन्त मोटर साइकिल पर बैठकर भाग जाते थे।
यह भी पढ़ें: Crime News: एसटीएफ ने 2.31 कुन्तल गांजा के साथ दो तस्कर को दबोचा, कीमत लगभग 85 लाख