/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/governor-anandiben-patel-inaugurated-kautilya-bhawan-2025-07-11-17-15-41.jpg)
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कौटिल्य भवन का किया लोकार्पण
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित कौटिल्य भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने भवन का निरीक्षण भी किया और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 118 कंप्यूटर किट वितरित कीं। उन्होंने इसे आंगनबाड़ी केंद्रों में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम बताया।
आंगनबाड़ी केंद्रों में तकनीकी सहयोग की अपील
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी इनकी भागीदारी अहम है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर कंप्यूटर स्थापित करें और वहां कार्यरत महिलाओं को उसका प्रशिक्षण दें। साथ ही बच्चों को भी प्रारंभिक डिजिटल शिक्षा देने की अपील की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/vice-chancellor-alok-kumar-rai-welcomed-the-governor-2025-07-11-17-16-34.jpg)
शैक्षिक वीडियो निर्माण का आग्रह
राज्यपाल ने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय के आईटी विभाग के छात्र संस्कार, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक शिक्षा जैसे विषयों पर बालमैत्री वीडियो बनाएं, जिन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में दिखाया जा सके। उन्होंने नोएडा क्षेत्र की सफल पहल का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं।
NAAC ग्रेडिंग-NIRF रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन
राज्यपाल ने उच्च शिक्षा में हो रहे बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में नए विश्वविद्यालयों की स्थापना के जरिए हर वर्ग तक उच्च शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों को NAAC ग्रेडिंग मिल चुकी है और कई संस्थानों ने NIRF रैंकिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/the-governor-inspected-the-building-2025-07-11-17-17-50.jpg)
युवाओं के नवाचार को मिली सराहना
राज्यपाल ने गुजरात के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को नवाचार, तकनीकी दक्षता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए तैयार करना विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी है। उन्होंने देश की रक्षा क्षमता में हो रही प्रगति के बारे में कहा कि भारत अब अत्याधुनिक हथियारों का निर्माण कर रहा है और उनका निर्यात भी कर रहा है। उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर और लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इसका उदाहरण हैं।
AI के सकारात्मक उपयोग पर बल
राज्यपाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सकारात्मक उपयोग पर बल देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इसका प्रयोग सामाजिक समस्याओं के समाधान और समाज के हित के लिए करना चाहिए। समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें विश्वविद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया।