Advertisment

Lucknow News : हैदर कैनाल के किनारे बनेगी ग्रीन वैली, मनोरंजन का नया हॉटस्पॉट हो रहा तैयार

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि कालीदास चौराहे से डीजीपी आवास के मध्य 950 मीटर लंबाई में हैदर कैनाल का सुदृढ़ीकरण लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
lda news

एलडीए उपाध्यक्ष जोन-6 में कराये जा रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण करते Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • 1090 चौराहा (बालू अड्डा) से डीजीपी आवास के बीच यातायात होगा सुगम
  • 10 दिन में तैयार हो जाएगी 920 मीटर लंबी बंधा रोड
  • एलडीए उपाध्याक्ष ने जोन-6 में कराये जा रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण 

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कालीदास चौराहे से डीजीपी आवास के बीच हैदर कैनाल के किनारे ग्रीन वैली बनेगी। यहां देसी प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाये जाएंगे। टहलने के लिए दोनों तरफ पाथ-वे बनेगा। साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए कैफेटेरिया व एंटरटेनमेंट जोन विकसित किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को जोन-6 में कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए इस बाबत निर्देश दिये। 

vc2

20 करोड़ रुपये से किया जा रहा सुदृढ़ीकरण

Advertisment

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि कालीदास चौराहे से डीजीपी आवास के मध्य 950 मीटर लंबाई में हैदर कैनाल का सुदृढ़ीकरण लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसमें आरसीसी नाले का निर्माण, स्लोप पर स्टोन पिचिंग का कार्य, सुरक्षा के दृष्टिगत रेलिंग की स्थापना व नाले के दोनों तरफ पाथ-वे का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में यह जगह लोगों के मनोरंजन का केन्द्र बन सके, इसके लिए कैनाल के किनारे खाली जमीन को ग्रीन स्पेस में तब्दील किया जाएगा। जिसके लिए वहां देसी प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाने के साथ हॉर्टीकल्चर के आकर्षक कार्य कराये जाएंगे। स्थल पर गार्ड रूम, टॉयलट ब्लॉक, सिटिंग एरिया आदि विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा यहां लोगों की सुविधा के लिए कैफेटेरिया व इंटरटेन्मेंट जोन विकसित किया जाएगा, जिसके लिए आरएफपी तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। 

vc3

10 दिन में तैयार हो जाएगी बंधा रोड  

Advertisment

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने 1090 चौराहा (बालू अड्डा) से डीजीपी आवास के मध्य लगभग 3.6 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित की जा रही 920 मीटर लंबी बंधा रोड के कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 10 दिन के अंदर रोड का काम पूर्ण करा लिया जाए। नयी रोड चालू होने से लोगों को आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। इससे 1090 चौराहे पर ट्रैफिक का लोड कम होगा और यातायात सुगम बनेगा। 

vc4

बटलर झील में एसटीपी से आएगा पानी 

Advertisment

उपाध्यक्ष ने बटलर झील का भी निरीक्षण किया। यहां कैफेटेरिया, गजीबो, पेडेस्ट्रियन ब्रिज, व्यूइंग डेक, पाथ-वे, लाइटिंग, हॉर्टीकल्चर आदि के समस्त कार्य पूर्ण हो गये हैं। झील में डालीबाग एसटीपी से ट्रीटेड वॉटर की आपूर्ति होनी है, जिसके लिए एसटीपी से झील तक पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। उपाध्यक्ष ने इसका निरीक्षण करके निर्देश दिये कि 10 दिन के अंदर ं पाइप लाइन कनेक्ट करते हुए झील में जलापूर्ति शुरू करा दी जाए। 

lda

कर्मचारियों की हाजिरी चेक की 

उन्होंने बटलर पैलेस में कराये जा रहे फसाड व सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। प्रथम चरण का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराकर दूसरे चरण का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये गये। इसके बाद उपाध्यक्ष ने गोमती नगर स्थित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने फेस रेकेग्निशन मशीन व रजिस्टर से कर्मचारियों की हाजिरी का मिलान कराया, जिसमें उपस्थिति संतोषजनक पायी गयी। निरीक्षण में मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा व जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

vc6

यह भी पढ़ें- गृह मंत्री के दौरे से पहले DGP ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा : बोले- हजारों युवा बनेंगे UP पुलिस का हिस्सा

यह भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में खुली हैं मीट की दुकानें, विमानों की उड़ान पर मंडरा रहा खतरा

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री के बयान से कर्मचारी नाराज, निजीकरण के विरोध में बिजली महापंचायत की तैयारी

यह भी पढ़ें : BJP नेता पशुपतिनाथ हत्याकांड : अदालत ने 16 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

Advertisment
Advertisment