Advertisment

GST Reform : हजरतगंज में पैदल घूमे सीएम योगी, व्‍यापारियों से पूछे सवाल

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को पैदल हजरतगंज बाजार का दौरा किया और प्रतिष्‍ठानों में जाकर व्‍यापारियों से बातचीत की। इसे नाम दिया गया था Next Gen GST बचत उत्सव का। मुख्‍यमंत्री ने एक आम ग्राहक की तरह व्‍यापारियों से बातचीत की।

author-image
Vivek Srivastav
24 a1

हजरतगंज में एक व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठान में सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पूरे देश में 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती लागू हो चुकी है। लोगों में इसे लेकर काफी उत्‍साह देखा जा रहा है, खासकर त्‍योहारी सीजन से ठीक पहले सरकार के इस ऐलान ने न केवल लोगों, बल्कि व्‍यापारियों व उद्यमियों में भी एक नए उत्‍साह का संचार किया है। लखनऊ का दिल कहे जाना वाला हजरतगंज बाजार यूं तो त्‍योहारी सीजन के साथ ही सजना शुरू हो जाता है, लेकिन बुधवार की सुबह कुछ खास थी। मौका था खुद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आने का। साफ सुथरी सड़कें और चारों तरफ पुलिस का सख्‍त सुरक्षा घेरा अपने आप बता रहा था कि मुख्‍यमंत्री ही आ रहे हैं। 

परिवार के साथ मुख्‍यमंत्री का इंतजार करते दिखाई दिए

चौंकाने वाली बात यह थी कि मुख्‍यमंत्री ने पैदल हजरतगंज बाजार का दौरा किया और कुछ प्रतिष्‍ठानों में जाकर स्‍वयं व्‍यापारियों से बातचीत की। इसे नाम दिया गया था Next Gen GST बचत उत्सव का। मुख्‍यमंत्री ने एक आम ग्राहक की तरह व्‍यापारियों से बातचीत कर रहे थे, खुद उनके हाथ में भी एक रेट लिस्‍ट थी, साथ ही व्‍यापारी भी अपनी रेट लिस्‍ट लेकर बता रहे थे कि कौन सी चीज कितनी सस्‍ती हो गई है। कई प्रतिष्‍ठान के मालिक तो अपने पूरे परिवार के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का इंतजार करते दिखाई दिए।

4 a2
हजरतगंज में सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)

अनेक उत्‍पादों के बारे में जानकारी ली

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बड़े धैर्य से उनकी बात सुनी और अपनी कही। मुख्‍यमंत्री ने तमाम उत्‍पादों को लेकर व्‍यापारियों से सवाल भी किए और इत्‍मीनान से उनके जवाब भी सुने। यह माहौल कुछ अलग था, मानो अभी से दीपावली का पर्व शुरू हो गया है। मुख्‍यमंत्री ने अलग अलग प्रतिष्‍ठानों में जाकर व्‍यापारियों से बातचीत की और अनेक उत्‍पादों के बारे में जानकारी ली। 

इन सुधारों से अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती मिलेगी

24 a3
हजरतगंज में सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)

व्‍यापारियों से बातचीत के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वहीं पर एक संक्षिप्‍त प्रेसवार्ता भी की। उन्‍होंने कहा कि जीएसटी दरों में किए गए इस सुधार से न केवल आम उपभोक्‍ताओं को लाभ होगा, बल्कि बाजार को भी मजबूती मिलेगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जब खपत बढ़ेगी, तो उत्‍पादन भी बढ़ाना पड़ेगा, ऐसे में नए रोजगारों का सृजन होगा। योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इन सुधारों से अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती मिलेगी, साथ ही वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भी मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि 17 तरह के टैक्‍स को समाप्‍त कर जीएसटी की परिकल्‍पना की गई थी, यह एक देश, एक टैक्‍स की ओर हमारा कदम है। इन सब प्रयासों से देश का विकसित भारत बनाने में मजबूती मिलेगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि जीएसटी दरों में किए गए सुधार के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Advertisment

 CM yogi | CM Yogi Adityanath | yogi government | yogi government news | yogi news | cm yogi news | GST news today | GST New Rules India 

CM yogi CM Yogi Adityanath yogi government yogi government news yogi news cm yogi news GST GST news today GST New Rules India
Advertisment
Advertisment