Advertisment

PACL घोटाले में गुरजंत सिंह गिल गिरफ्तार, 49,000 करोड़ रुपये का निवेशक धोखाधड़ी मामला

आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू), उत्तर प्रदेश ने Pearls Agro-tech Corporation Ltd (PACL) के निदेशक गुरजंत सिंह गिल को मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार किया।

author-image
Shishir Patel
Photo

PACL के डायरेक्टर गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू), उत्तर प्रदेश ने Pearls Agro-tech Corporation Ltd (PACL) के निदेशक गुरजंत सिंह गिल को मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार किया है। कंपनी ने भारत के 10 राज्यों में अपनी शाखाएं खोलकर जनता से निवेश के नाम पर भारी रकम जमा करवाई थी।

PACL कंपनी का पंजीकरण 25 अक्टूबर 2011 से राजस्थान से हुआ था 

जानकारी के अनुसार, PACL कंपनी का पंजीकरण 25 अक्टूबर 2011 को आर0ओसी, राजस्थान से हुआ था और इसका कारपोरेट कार्यालय बारा खंभा रोड, नई दिल्ली में स्थित है। निदेशक गुरजंत सिंह गिल और उनके सहयोगी संचालकों/निदेशकों ने उत्तर प्रदेश, असम, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार और छत्तीसगढ़ में शाखाएं खोलीं।

बिना एनबीएफसी में पंजीकरण के बैंकिंग गतिविधियों की शुरुआत की

कंपनी ने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45 के अंतर्गत बिना एनबीएफसी में पंजीकरण के बैंकिंग गतिविधियों की शुरुआत की। इसके तहत, यूपी के महोबा, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, जालौन समेत अन्य जिलों में जनता से आकर्षक योजनाओं के माध्यम से आर0डी0 और एफ0डी0 में निवेश लिया और बॉन्ड रसीदें जारी की गईं।

गबन होने की सूचना पर यूपी सरकार ने ईओडब्ल्यू को जांच सौंपी

ईओडब्ल्यू की जांच में पता चला कि कंपनी ने निवेशकों से कुल लगभग 49,000 करोड़ रुपये जमा किए, लेकिन न तो भूखंड (प्लॉट) दिए और न ही निवेशकों की रकम लौटाई गई। जालौन शाखा में बड़े पैमाने पर गबन होने की सूचना पर यूपी सरकार ने ई0ओ0डब्ल्यू को जांच सौंपी।

यह मामला भारत के सबसे बड़े निवेश घोटालों में से एक माना जा रहा

Advertisment

जांच के दौरान आरोपी गुरजंत सिंह गिल के खिलाफ थाना ईओडब्ल्यू कानपुर में मु0अ0सं0-01/18, धारा 409/420/467/468/471/120 बी भा0द0वि0 के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी Operation “शिकंजा” के तहत की गई।ईओडब्ल्यू का कहना है कि आगे की जांच और अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी जारी है। यह मामला भारत के सबसे बड़े निवेश घोटालों में से एक माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: UP News: पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिला 20 करोड़ का सहारा

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला और सेंचुरियन विश्वविद्यालय, ओडिशा के बीच एमओयू हस्ताक्षरित

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: जमीन विवाद में नायब तहसीलदार और लेखपाल पर थप्पड़ मारने का केस दर्ज

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment