Advertisment

हनुमान सेतु से समतामूलक तक बन रहे फ्लाईओवर की रफ्तार सुस्त, फर्राटा भरने के लिए करना होगा इंतजार

परियोजना प्रबंधक ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तहत गोमती किनारे 28 किमी लंबी फोर लेन सड़क चार चरणों में बन रही है, जिसमें पहले चरण का रास्ता पहले से चालू है।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
Hanuman Setu to Samtamulak flyover

हनुमान सेतु से समतामूलक चौक तक बन रहा फ्लाईओवर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के लोग हनुमान सेतु से समतामूलक चौक तक ग्रीन कॉरिडोर पर बेझिझक सफर करने का सपना इस बरसात में पूरा नहीं कर पाएंगे। भले ही फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून में अंतिम चरण तक पहुंच जाए, लेकिन स्मृति चौक और बंधा रोड की अधूरी तैयारियों के चलते यह रूट अगले वर्ष की शुरुआत में ही आम जनता के लिए पूरी तरह खोला जा सकेगा।

स्मृति चौक की री-डिजाइनिंग और बंधा रोड बने रोड़ा

समतामूलक चौक से निशातगंज तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। परियोजना प्रबंधक एके सेंगर ने बताया की 90 प्रतिशत से अधिक कार्य संपन्न हो चुका है और शेष कार्य जून में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बावजूद आवागमन शुरू होने में देरी होगी क्योंकि स्मृति चौक की संरचना में परिवर्तन और बंधा रोड का विस्तार कार्य अभी शेष है। इन दोनों कार्यों की पूर्णता दिसंबर तक संभावित है।

बरसात के बाद होगा निर्माण कार्य में तेजी

निशातगंज से हनुमान सेतु तक बंधा रोड को चौड़ा किया जा रहा है, जहां एक ओर की मिट्टी पटाई हो चुकी है। दूसरी ओर का कार्य बारिश के बाद शुरू किया जाएगा ताकि सड़क की मजबूती सुनिश्चित की जा सके। स्मृति चौक के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन काम अभी शुरू नहीं हुआ है।

कॉरिडोर में चार चरणों में हो रहा कार्य

गोमती नदी के किनारे बनने वाला यह ग्रीन कॉरिडोर कुल 28 किलोमीटर लंबा होगा, जो आईआईएम से शुरू होकर किसान पथ तक पहुंचेगा। यह परियोजना चार चरणों में विभाजित है-पहला चरण आईआईएम रोड से पक्का पुल (7 किमी), दूसरा पक्का पुल से पिपराघाट (9 किमी), तीसरा पिपराघाट से शहीद पथ (6 किमी) और चौथा शहीद पथ से किसान पथ (6 किमी)। पहले चरण का मार्ग पहले से ही चालू है और बाकी हिस्सों का कार्य प्रगति पर है।

Advertisment
Hanuman Setu to Samtamulak
गोमती नदी के किनारे बन रहा ग्रीन कॉरिडोर Photograph: (YBN)

नए साल से फर्राटा भरने की उम्मीद

एके सेंगर का कहना है कि स्मृति चौक और बंधा रोड का कार्य जैसे ही दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, उसके बाद हनुमान सेतु होते हुए समतामूलक चौक तक का मार्ग पूरी तरह खुल जाएगा। यानी नए साल में राजधानी के लोग ग्रीन कॉरिडोर पर बिना रुकावट सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :UP News: एसडीएम को थप्‍पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्‍या हो रहा?

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते

यह भी पढ़ें :UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!

Advertisment
Advertisment