/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/kgmu-trauma-2025-11-20-21-12-02.jpg)
Hardoi gas leak : नौ छात्राएं केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हरदोई जनपद के एक निजी स्कूल में गुरुवार को गैस रिसाव से करीब 16 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को खांसी, सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलनए उल्टी, सिर चकराना और बेहोशी की समस्याओं पर आनन-फानन अस्पताल भेजा गया है। इनमें नौ छात्राओं की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है।
छात्राएं होश में, हल्का भ्रम बरकरार
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि हरदोई के संडीला स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में गैस रिसाव की घटना में नौ छात्राओं की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लाया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार इनकी निगरानी कर रही है। सभी छात्राएं होश में हैं, हालांकि उनमें अभी भी हल्के भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ट्रामा में भर्ती छात्राओं में लेब्या नूर (16), अंजलि (14) निहारिका (14) दीपाली कनौजिया (15) एल्मा (15) अनुष्का (14) स्तुति (16) वरुणिका (15) दिव्यानी (15) शामिल हैं।
गैस की तेज गंध से मची अफरा-तफरी
हरदोई के संडीला स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में सुबह अचानक गैस रिसाव की घटना से अफरा-तफरी मच गई। गैस की तेज गंध बढ़ते ही बच्चे घबरा गए और कक्षाओं से बाहर भागने लगे। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने तुरंत सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। इस दौरान कई बच्चे बेहोश हो गये, जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी संडीला भेजा गया। अस्पताल में बच्चों ने डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया।
गैस रिसाव का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल स्कूल पहुंचे। टीम ने परिसर का निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों में संभावित गैस स्रोत की तलाश शुरू की। शुरुआती आशंका है कि स्कूल के पास किसी रासायनिक पदार्थ या औद्योगिक इकाई से गैस का रिसाव हुआ होगा। हालांकि, रिसाव का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Gas leakage | hardoi | Hardoi School Gas Leak
यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)