Advertisment

मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

बलरामपुर अस्पताल ने एक बार फिर सेवा और मानवता की मिसाल पेश की है। यहां एक अनाथ गरीब मरीज का नि:शुल्क ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया गया। चार-पांच दिन पहले मरीज को अस्पताल लाया गया था।

author-image
Deepak Yadav
sanjay

अस्पताल में भर्ती मरीज संजय Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल ने एक बार फिर सेवा और मानवता की मिसाल पेश की है। यहां एक अनाथ गरीब मरीज का नि:शुल्क ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया गया। डॉक्टरों ने इस नेक काम से न सिर्फ पेशे का सम्मान बढ़ाया, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

पैर में था ट्रोकेंटरिक हिप फ्रैक्चर

चार-पांच दिन पहले 108 एंबुलेंस से संजय (40 वर्ष) को बलरामपुर अस्पताल लाया गया था। जांच में पता चला कि उसके दाएं पैर में ट्रोकेंटरिक हिप फ्रैक्चर है। संजय अनाथ और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है, उसके साथ कोई परिजन भी मौजूद नहीं था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मानवीय पहल करते हुए उसे निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया। 

अस्पताल ने कराया फ्री इम्प्लांट का प्रबंध

अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरूर अली की देखरेख में रविवार को मरीज का ऑपरेशन किया गया। फ्री इम्प्लांट की व्यवस्था भी अस्पताल की ओर से की गई। ऑपरेशन से पहले रोगी को 2 यूनिट रक्त चढ़ाया गया। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. कौशल डॉ. देशराज शामिल रहे।

अस्पताल निर्धन मरीजों के लिए समर्पित

निदेशक डॉ. कविता आर्या ने कहा कि बलरामपुर अस्पताल सदैव जरूरतमंद और निर्धन मरीजों के लिए समर्पित रहा है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मरीज आर्थिक कारणों से उपचार से वंचित न रहे। इस तरह के सफल ऑपरेशन हमारी टीम की संवेदनशीलता और सेवा-भाव का परिचायक हैं।

Advertisment

मरीजों की सेवा हमारी प्राथमिकता

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर मरीज को समान, गुणवत्तापूर्ण और समय पर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो। इस प्रकार के मामलों से चिकित्सकों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है तथा समाज में यह संदेश जाता है कि सरकारी अस्पताल भी संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति समर्पित हैं।

टीम वर्क और सेवा भावना की मिसाल

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि यह ऑपरेशन हमारी पूरी टीम की सामूहिक मेहनत और मानवता के प्रति समर्पण का परिणाम है। निर्धन मरीज को निःशुल्क रक्त और इम्प्लांट उपलब्ध कराना बलरामपुर चिकित्सालय की सेवा भावना का प्रमाण है।

Balrampur Hospital | Health News

यह भी पढ़ें- Special Story : एआई से टूट रहे रिश्ते, बौद्धिक क्षमता हो रही कमजोर

Advertisment

यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर

यह भी पढ़ें यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग जारी : टीकाकरण और HIV जांच में लखनऊ अव्वल, प्रदेश में चौथा स्थान

यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं

Balrampur Hospital Health News
Advertisment
Advertisment