Advertisment

Traffic: हजरतगंज–अटल चौक पर दिनभर रहता है जाम, मेट्रो स्टेशन और बाजार बना कारण

लखनऊ के हज़रतगंज–अटल चौक क्षेत्र में दिनभर भारी ट्रैफिक जाम लगा रहता है। मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दफ्तरों के चलते यहां वाहन और पैदल यात्रियों की भीड़ लगातार बनी रहती है। अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग से जाम की समस्या और बढ़ गई है।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी की राजधानी का दिल कहा जाने वाला हजरतगंज-अटल चौक क्षेत्र जाम की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। चूंकि इस क्षेत्र का सबसे व्यस्त चौराहा माना जाता है, जहां दिनभर वाहनों की भारी आवाजाही रहती है। यहां पर हर समय ट्रैफिक सिपाही की तैनाती रहती है। इसके बाद भी यहां पर जाम लगना आम बात हो गई है।

यहां पर सरकारी दफ्तर, शैक्षिक संस्था और होटलों की भरमार 

बता दें कि हज़रतगंज में मेट्रो स्टेशन, प्रमुख शैक्षिक संस्थान, सरकारी दफ्तर, नामी ब्रांड शॉपिंग आउटलेट्स और होटलों की भरमार है। सुबह–शाम के समय ऑफिस जाने वालों और बाजार आने वालों की भीड़ के कारण यहां वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। पैदल चलने वालों की भारी संख्या और फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण , जहां तहां सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियां जाम की समस्या को और बढ़ा देते हैं।

ट्रैफिक दबाव बढ़ने से अक्सर लगता है जाम 

Advertisment

अटल चौक से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, महात्मा गांधी मार्ग, जनपथ और कैसरबाग की ओर जाने वाले मार्गों पर एक साथ ट्रैफिक दबाव बढ़ने से चौराहे पर अक्सर लंबा जाम लग जाता है। पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियंत्रण के प्रयास के बावजूद मेट्रो स्टेशन से निकलने वाले ऑटो, टैक्सी और निजी वाहनों की भीड़ समूची व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर देती है।

वाहन चालक मल्टीलेवर पार्किग का नहीं करते हैं इस्तेमाल 

वैसे तो कहने के लिए इस क्षेत्र में कई मल्टीलेवर पार्किग की व्यवस्था है लेकिन सख्ती न किये जाने की वजह से लोग इसका इस्तेमाल कम करते है। सड़क किनारे वाहन खड़ा करके बाजार में खरीददारी करने के लिए निकल जाते है। जिसकी वजह से जाम लग जाता है। शाम के समय सबसे ज्यादा जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हालांकि इस मामले में डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर बिना पार्किग में खड़े वाहनों का चालान करतीं है। इस पर अब और सख्ती की जाएगी

Advertisment

यह भी पढ़ें- रेलवे ने बदले ट्रेनों के मार्ग, कई स्टेशनों से नहीं होकर गुजरेंगी गाड़ियां

यह भी पढ़ें- यूपी में आ गई 44000 जवानों की भर्ती, हाईस्कूल पास को भी मिलेगा मौका !

यह भी पढ़े : Beyond the Badge पॉडकास्ट में यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने साझा किया सफलता का सफर

news Lucknow Traffic
Advertisment
Advertisment