/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/ay-05-a2-2025-08-05-14-29-51.png)
केशव प्रसाद मौर्य, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीधे सीधे गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी कभी देश का भला देख ही नहीं सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के उत्थान से चिढ़ते हैं। डिप्टी सीएम मंगलवार को कौशांबी में पत्रकारों से रूबरू थे।
सेना पर सवाल उठाकर देश को गुमराह कर रहा विपक्ष
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) ने कहा कि हमारी सेना, दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है। विपक्ष सेना पर सवाल उठाकर देश को गुमराह कर रहा है। डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट से फटकार खाने के बाद भी गांधी परिवार(Nehru-Gandhi Family) सुधरा नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की एक इंच जमीन भी कोई माई का लाल नहीं ले सकता। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर विपक्ष द्वारा सवाल पूछने की बात है, तो कौन रोक रहा है? राहुल गांधी(Congress) संसद में पूछें सवाल। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम संसद में केवल हंगामा करना रह गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता सब देख रही है, चुनाव में जनता ही कांग्रेस का करारा जवाब देगी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग
sonia Gandhi | Sonia Gandhi vs BJP | rahul gandhi sonia gandhi | rahul gandhi | bjp targets rahul gandhi | BJP attack on Rahul Gandhi | priyanka Gandhi