Advertisment

डिंपल यादव ने बिजली विभाग को लिखा कड़ा पत्र, स्मार्ट मीटर पर भड़कते हुए दी आंदोलन की चेतावनी

सांसद डिंपल यादव ने मुख्य महाप्रबंधक डीवीवीएनएल को कड़ा पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने एएमआईएसपी योजना के तहत मैनपुरी में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

author-image
Deepak Yadav
dimple yadav

डिंपल यादव ने बिजली विभाग को लिखा कड़ा पत्र Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने बिजली विभाग पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (dvvnl) को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में बिजली से जुड़ी गंभीर समस्याओं और स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। उन्होंने मीटर लगाने पर रोक लागते हुए बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण की मांग की है

डीवीवीएनएल महाप्रबंधक को लिखा कड़ा पत्र

सांसद ने मुख्य महाप्रबंधक डीवीवीएनएल को कड़ा पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने एएमआईएसपी योजना के तहत मैनपुरी में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना और उपभोक्ताओं की सहमति के जबरन मीटर बदले जा रहे हैं, जिससे जनता में अविश्वास का वातावरण बन गया है। पत्र में जिक्र किया कि 2.80 लाख मीटरों में से अब तक 58,687 मीटर बदले जा चुके हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है। 

स्मार्ट मीटर लगाए पर रोक की मांग

Advertisment

डिंपल यादव यह भी बताया कि मीटर बदलने के बाद कई उपभोक्ताओं के बिलों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे जनता में रोष बढ़ रहा है। सांसद ने चेतावनी दी कि यदि वर्तमान प्रक्रिया में जल्द सुधार नहीं किया गया तो यह स्थिति जन आंदोलन का रूप ले सकती है। उन्होंने उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने और पूरी योजना की समीक्षा कर पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- छह महीने के लिए रहेगी बंद केसरीखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग, आरओबी निर्माण में तेजी लाने को उठाया गया कदम

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग

dimple yadav
Advertisment
Advertisment