/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/dimple-yadav-2025-08-05-14-55-04.jpg)
डिंपल यादव ने बिजली विभाग को लिखा कड़ा पत्र Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने बिजली विभाग पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (dvvnl) को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में बिजली से जुड़ी गंभीर समस्याओं और स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। उन्होंने मीटर लगाने पर रोक लागते हुए बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण की मांग की है
डीवीवीएनएल महाप्रबंधक को लिखा कड़ा पत्र
सांसद ने मुख्य महाप्रबंधक डीवीवीएनएल को कड़ा पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने एएमआईएसपी योजना के तहत मैनपुरी में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना और उपभोक्ताओं की सहमति के जबरन मीटर बदले जा रहे हैं, जिससे जनता में अविश्वास का वातावरण बन गया है। पत्र में जिक्र किया कि 2.80 लाख मीटरों में से अब तक 58,687 मीटर बदले जा चुके हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है।
स्मार्ट मीटर लगाए पर रोक की मांग
डिंपल यादव यह भी बताया कि मीटर बदलने के बाद कई उपभोक्ताओं के बिलों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे जनता में रोष बढ़ रहा है। सांसद ने चेतावनी दी कि यदि वर्तमान प्रक्रिया में जल्द सुधार नहीं किया गया तो यह स्थिति जन आंदोलन का रूप ले सकती है। उन्होंने उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने और पूरी योजना की समीक्षा कर पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग