/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/lohia-hospital-2025-07-02-21-04-13.jpeg)
रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में शुरू होंगे डीएम-एमडी कोर्स Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DrRMLIMS) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में इलाज के साथ पढ़ाई भी शुरू करने की तैयारी है। विभाग में उच्चस्तरीय उपचार के साथ डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। केजीएमयू के प्रो. अजय वर्मा हाल ही में लोहिया संस्थान के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष पद पर तैनात हुए हैं।
नए डॉक्टरों की तैनाती से इलाज बेहतर होगा
निदेशक प्रो. सीएम सिंह के मुताबिक, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में नए डॉक्टरों की तैनाती से इलाज की गुणवत्ता और बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि शेरवुड कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट ने 50 टीबी के मरीजों को गोद लिया है। गोद लिए गए टीबी रोगियों को पोषण सामग्री के साथ अन्य मदद भी की जाएगी।
निक्षय मित्र बनने की अपील
संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद केजीएमयू रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत ने समाज के सभी वर्ग और चिकित्सा संस्थानों के शिक्षकों को निक्षय मित्र बनने की अपील की। उन्होंने टीबी रोग से घबराएं नहीं, बल्कि सही समय पर इलाज शुरू करें, जिससे रोग को पूरी तरह खत्म किया जा सके। सीएमएस प्रो. विक्रम सिंह ने कहा, टीबी मरीज कुपोषित होते हैं। लिहाजा, दवा के साथ पोषण सामग्री जरूरी है।
Health News | Lohia Institute
यह भी पढ़ें गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच