/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/lohia-hospital-2025-07-02-21-04-12.jpeg)
लोहिया संस्थान को मिले 166 डॉक्टर Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। संस्थान में 1.5 रुपये की लागत से फंडस फोटोग्राफी मशीन लगेगी। यह आधुनिक मशीन संस्थान में इसी महीने आएगी। इसकी सहायता से आंख के रेटिना की तस्वीर के जरिए मानसिक समस्याओं का पता लगाया जा सकेगा।
मानसिक विकार के इलाज में कारगर
न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. एके सिंह ने बताया कि फंडस फोटोग्राफी मशीन आंख के पिछले हिस्से की बारीकी से जांच करने में सक्षम है। इससे रेटिना और रक्त वाहिकाओं की सप्ष्ट तस्वीर ली जा सकती है। इस जांच से मानसिक समस्याओं का सटीकता से पता लगाया जा सकता है।
ईएमजी मशीन भी लगेगी
इसके साथ ही विभाग में पोर्टेबल निडल इलेक्ट्रोमायोग्राफी (ईएमजी) मशीन भी स्थापित की जाएगी। इसका इस्तेमाल मांसपेशियों और उन्हें नियंत्रित करने वाली नसों को प्रभावित करने वाली चोटों के इलाज के लिए विशेष प्रकार के इंजेक्शन देने में किया जाता है। इस तरह की दो मशीनें 51-51 लाख रुपये में खरीदी जा रही हैं। इनके आने से न्यूरोलॉजी संबंधी विकार के इलाज में आसानी होगी।
Lohia Hospital | लोहिया संस्थान | RML
यह भी पढें टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का दबदबा, दोहरे खिताब किए अपने नाम