Advertisment

Health News : रेटिना की तस्वीर से पता चल जाएंगी मानसिक समस्याएं, लोहिया संस्थान में आएंगी आधुनिक मशीनें

न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. एके सिंह ने बताया कि फंडस फोटोग्राफी मशीन आंख के पिछले हिस्से की बारीकी से जांच करने में सक्षम है। इससे रेटिना और रक्त वाहिकाओं की सप्ष्ट तस्वीर ली जा सकती है। इस जांच से मानसिक समस्याओं का सटीकता से पता लगाया जा सकता है। 

author-image
Deepak Yadav
lohia hospital got 166 doctors

लोहिया संस्थान को मिले 166 डॉक्टर Photograph: (google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। संस्थान में 1.5 रुपये की लागत से फंडस फोटोग्राफी मशीन लगेगी। यह आधुनिक मशीन संस्थान में इसी महीने आएगी। इसकी सहायता से आंख के रेटिना की तस्वीर के जरिए मानसिक समस्याओं का पता लगाया जा सकेगा।

मानसिक विकार के इलाज में कारगर

न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. एके सिंह ने बताया कि फंडस फोटोग्राफी मशीन आंख के पिछले हिस्से की बारीकी से जांच करने में सक्षम है। इससे रेटिना और रक्त वाहिकाओं की सप्ष्ट तस्वीर ली जा सकती है। इस जांच से मानसिक समस्याओं का सटीकता से पता लगाया जा सकता है। 

ईएमजी मशीन भी लगेगी

इसके साथ ही विभाग में पोर्टेबल निडल इलेक्ट्रोमायोग्राफी (ईएमजी) मशीन भी स्थापित की जाएगी। इसका इस्तेमाल मांसपेशियों और उन्हें नियंत्रित करने वाली नसों को प्रभावित करने वाली चोटों के इलाज के लिए विशेष प्रकार के इंजेक्शन देने में किया जाता है। इस तरह की दो मशीनें 51-51 लाख रुपये में खरीदी जा रही हैं। इनके आने से न्यूरोलॉजी संबंधी विकार के इलाज में आसानी होगी।  

Lohia Hospital |  लोहिया संस्थान | RML

यह भी पढ़ें- खुले ट्रांसफार्मर और झूलते तार देख भड़के ऊर्जा मंत्री, बोले- हर गली-चौराहा हो बिजली खतरे से सुरक्षित

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण पर डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट का होगा देशव्यापी विरोध, NCCOEEE ने किया प्रदर्शन का ऐलान

यह भी पढ़ें- पुरानी दर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत उपभोक्ताओं पर भारी, UPPCL के खिलाफ नियामक आयोग में याचिका दायर

यह भी पढें टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का दबदबा, दोहरे खिताब किए अपने नाम

Advertisment
लोहिया संस्थान Lohia Hospital
Advertisment
Advertisment