Advertisment

Health News : यूपी में अंग प्रत्यारोपण को मिलेगी रफ्तार, लोहिया संस्थान और HIMS के बीच हुआ करार

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान अंग प्रत्यारोपण को रफ्तार देने के लिए अहम कदम उठाया है। संस्थान और बाराबंकी स्थित हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) के बीच मंगलवार को अंग प्रत्यारोपण को लेकर करार हुआ।

author-image
Deepak Yadav
rml

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान Photograph: (RML)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) ने प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण को रफ्तार देने के लिए अहम कदम उठाया है। संस्थान और बाराबंकी स्थित हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) के बीच मंगलवार को अंग प्रत्यारोपण को लेकर करार हुआ। इसके तहत लोहिया संस्थान अंग प्रत्यारोपण के लिए हिंद इंस्टीट्यूट को तकनीकी सहायता देगा। संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है। जल्द ही लिवर और बोन मैरो ट्रांसप्लांट शुरू करने की जरूरत है। 

हर जिले में अंग प्रत्यारोपण केंद्र का लक्ष्य

संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में उन्नत अंग प्रत्यारोपण केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत लोहिया संस्थान को पड़ोसी जिलों में अंग प्रत्यारोपण के लिए मार्गदर्शन और विशेषज्ञ सहयोग देने की जिम्मेदारी दी गई है। इसको ध्यान में रखकर यह करार किया गया है। 

दोनों संस्थान एक दूसरे का करेंगे सहयोग 

निदेशक ने बताया कि इस करार के तहत दोनों संस्थान एक दूसरे को सहयोग करेंगे। हिंद मेडिकल कॉलेज किडनी, कॉर्निया, लिवर और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी सुविधाएं विकसित करेगा। कार्यक्रम में संस्थान के यूरोसर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईश्वर राम धायल, कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भुवन चंद्र तिवारी और नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभिलाष चंद्रा मौजूद रहे। हिंद मेडिकल कॉलेज से डॉ. दीपक मालवीय और अरुण श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

 Health News | RML

यह भी पढ़ें- आलमबाग और ठाकुरगंज अस्पताल में रोडियोलॉजिस्ट नहीं, मरीज निजी केंद्रों से अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर

Advertisment

यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान के 'इनविक्‍टस' में खेल और संस्कृति का संगम : निदेशक बोले- डॉक्टरों के लिए स्वस्थ जीवनशैली जरुरी

यह भी पढ़ें- मां का दूध बच्चे के लिए वरदान : विशेषज्ञ बोले- छह महीने तक केवल स्तनपान कराएं

Advertisment
Health News RML
Advertisment
Advertisment