/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/lucknow-traffic-jam-2025-11-17-22-12-22.jpg)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर लगा जाम।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में सोमवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के ज़ीरो प्वाइंट पर घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। देखते ही देखते एक्सप्रेसवे से लेकर सर्विस लेन तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। देर रात तक यात्रियों को जाम में फंसे रहना पड़ा, कई वाहन चालक परेशान होकर वाहन किनारे छोड़कर पैदल ही आगे बढ़ते दिखाई दिए।
हर दिन इसी तरह लगता है जाम
स्थानीय लोगों के मुताबिक सर्विस लेन से उल्टी दिशा में ट्रैफिक आने की वजह से यह समस्या रोज की हो गई है। एक्सप्रेसवे से उतरने वाले वाहनों और उल्टी दिशा से आने वाले वाहनों की भिड़ंत के कारण जगह संकरी हो जाती है, जिससे भारी जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों ने बताया कि हर दिन इसी तरह घंटों जाम लगता है, लेकिन जिम्मेदार विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
राजधानी में लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में लगा भीषण जाम। pic.twitter.com/dz4CEoMCSL
— shishir patel (@shishir16958231) November 17, 2025
शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं करती प्रभावी कार्रवाई
स्थानीय निवासियों और राहगीरों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद पारा पुलिस इस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर न तो चालान हो रहा है और न ही उल्टी दिशा से आने वाले वाहनों पर रोक लगाई जा रही है। इसके चलते एक्सप्रेसवे का जीरो प्वाइंट जाम का स्थाई केंद्र बन गया है।
ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत
![]()
राजधानी मलिहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम करीब 4:30 बजे की है, जब थाना मलिहाबाद को सूचना मिली कि रेलवे लाइन के पोल संख्या 94/30 के पास मलिहाबाद स्टेशन और महमूदनगर ढाल के बीच एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है। मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुईसूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो पाया कि युवक का शव ट्रेन में फंसा हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर रेलवे लाइन को क्लियर कराया गया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय विकास कुमार, पुत्र रामगोपाल रावत, निवासी ग्राम पाठकगंज महमूदनगर, थाना मलिहाबाद के रूप में हुई। मृतक के पिता रामगोपाल और ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेते हुए पंचायतनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। |
शादी समारोह में गुम हुई चेन, महिला का लूट का आरोप निकला झूठाराजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा लगाए गए लूट के आरोप की सच्चाई जांच में उलट गई। 56 वर्षीय महिला ने दावा किया था कि रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में उनकी चेन लूट ली गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।थाना सहादतगंज प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच और मौके की परिस्थितियों से यह स्पष्ट हो गया कि किसी भी तरह की लूट की घटना नहीं हुई है। महिला की चेन विवाह समारोह के दौरान ही कहीं गुम हुई थी, लूट का दावा असत्य पाया गया।पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर फैली गलतफहमियों को दूर कर दिया गया है और मामला चेन गुम होने का ही है। |
यह भी पढ़ें: Crime News : दुर्गापुरी मेट्रो के पास युवक का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/accident-2025-11-17-22-09-58.jpg)