/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/hazratganj-police-checking-2025-11-10-22-07-47.jpg)
हाई अलर्ट के बाद राजधानी में जगह-जगह वाहनों को चेक करती पुलिस ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके में आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी के निर्देश पर एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, सीमावर्ती इलाकों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
रेलवे स्टेशन सहित अमौसी एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
लखनऊ में चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीआईएसएफ, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों, वाहनों और लगेज की गहन तलाशी ली गई। श्वान दलों की मदद से सरकुलेटिंग एरिया की जांच की गई।अयोध्या में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। राम मंदिर परिसर और उसके आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा (रेड, यलो और ग्रीन जोन) लागू किया गया है।
जवानों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश
सभी प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच की जा रही है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जवानों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।आईजी प्रवीण कुमार ने देर रात लता मंगेशकर चौक, राम जन्मभूमि, टेढ़ी बाजार और अयोध्या धाम के प्रवेश द्वारों का निरीक्षण किया। उन्होंने खुद वाहनों की तलाशी ली और कहा कि सुरक्षा जांच के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
डीसीपी-एसीपी के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ देर शाम सघन चेकिंग अभियान चलाया।इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और टीआई उदय प्रताप सिंह ने संदिग्ध वाहनों और लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि जम्मू से गिरफ्तार शाहीन शाहिद का लखनऊ कनेक्शन सामने आया है। एडीसीपी और एसीपी हजरतगंज ने सभी पुलिस टीमों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाएं। संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद एडीसीपी एसीपी हजरतगंज व थाना अध्यक्ष हजरतगंज ने भारी पुलिस बल के साथ चलाया चेकिंग अभियान pic.twitter.com/gI7tgVM4k9
— shishir patel (@shishir16958231) November 10, 2025
डीसीपी मध्य के निर्देशन में सुरक्षा कड़ी
डीसीपी मध्य के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महानगर पुलिस ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। एसीपी अंकित कुमार और थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटलों, रेलवे स्टेशन, बाजारों, प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पैदल गश्त कर सघन जांच की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध पर प्रभावी रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय सतर्क और सक्रिय है।
जगह-जगह दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में बालागंज चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार व भारी पुलिस बल ने देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया। जगह-जगह दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सूचना पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सआदतगंज पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, संदिग्धों पर कड़ी नजर
थाना सआदतगंज क्षेत्र के चोर घाटी पेट्रोल पंप के पास इंस्पेक्टर संतोष आर्य के नेतृत्व में अंबरगंज चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार व पुलिस बल ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा को लेकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News:वाराणसी एएनटीएफ की मिली बड़ी सफलता, 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us