/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/bal-nikunj-english-school-2025-07-05-16-40-05.jpeg)
बाल निकुंज स्कूल के विजेताओं को किया गया सम्मानित Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी अलीगंज लखनऊ में हिंदुस्तान मीडिया लिमिटेड के आयोजित हिंदुस्तान ओलंपियाड 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
हरिओम को जिला स्तर पर पहला स्थान
इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों को हिंदुस्तान मीडिया की ओर से प्रशस्ति पत्र और नकद धनराशि का चेक प्रदान किया गया। कक्षा 10 के छात्र हरिओम यादव ने राज्य स्तर पर दूसरा स्थान और जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। उन्हें 5100 का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
इसी कक्षा के आदर्श पांडे ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान और जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिन्हें 4100 का चेक व प्रशस्ति पत्र मिला। वाणिज्य वर्ग कक्षा 12 की छात्रा वंशिका गुप्ता ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया और उन्हें 2100 का चेक दिया गया। वहीं, वाणिज्य वर्ग की ही अनामिका विश्वकर्मा को जिला स्तर पर तीसरा स्थान पाने के लिए 1100 की धनराशि प्रदान की गई। विज्ञान वर्ग की कक्षा 12 की छात्रा आस्था त्रिवेदी को जिला स्तर पर दूसरा स्थान मिला, जिन्हें 2100 का पुरस्कार दिया गया। इसी वर्ग के छात्र शादाब आलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और उन्हें 1100 की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
छात्रों की उपलब्धियों पर जताई खुशी
कक्षा 11 विज्ञान वर्ग के मानस सिंह और कक्षा 10 के मिस्बाह उल हक ने भी जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया और दोनों को 1100 के चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों की सफलता पर अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और सभी विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें- JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें- NCC एडवेंचर कैंप : लखनऊ यूनिवर्सिटी की कैडेट सिमरन पांडे ने किया शानदार प्रदर्शन