/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/hasanaganj-2025-10-02-16-53-00.jpg)
होमगार्ड जवान की मौत पर रोते परिजन ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र में बुधवार रात ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
मूल रूप से इटावा का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान विक्रम सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के करई गांव का निवासी था। विक्रम अपनी पत्नी नेहा सिंह के साथ सरोजनीनगर के नवीन गौरी इलाके में किराए के मकान में रहता था। वह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थित एटीसी उपकरण सुरक्षा में होमगार्ड के पद पर तैनात था।
साथी होमगार्ड ने चौकी गेट से झांककर देखा तो उड़ गए होश
जानकारी के मुताबिक, विक्रम बुधवार रात लगभग 9 बजे ड्यूटी के लिए एयरपोर्ट स्थित सुरक्षा चौकी पर गया था। गुरुवार सुबह जब ड्यूटी पर तैनाती के लिए दूसरा होमगार्ड जवान धर्मपाल वहां पहुंचा तो चौकी का गेट अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर उसने गेट से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए।
आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया
धर्मपाल ने देखा कि विक्रम सुरक्षा चौकी में बने टीन शेड के पाइप से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। यह दृश्य देखकर उसने तुरंत अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकी का ताला तोड़कर विक्रम को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सरोजनीनगर थानाध्यक्ष राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
गोमती नदी में नहाने गए युवक की मौत, शव मिलाLucknow Crime: थाना महानगर क्षेत्र में शुक्रवार को गोमती नदी में नहाने गए एक युवक की लाश नदी में तैरती हुई मिली। मृतक की पहचान शुभम वर्मा (31 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नया बाबा पुरवा का निवासी था।जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर शुभम वर्मा दोपहर करीब 2 बजे घर से कुकरैल बंधा भीखमपुर स्थित गोमती नदी में नहाने गया था। बताया गया कि वह उस समय नशे में था। नहाते समय वह नदी में डूब गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजाइस पर परिजन ने थाना महानगर में सूचना दी। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने शुभम वर्मा की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।शुभम वर्मा की लाश आज अम्बेडकर पुल के नीचे नदी में उतराती हुई मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने मामले को दुर्घटना मानते हुए जांच शुरू कर दी है। |
यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार