/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/highway-accident-2025-08-25-09-08-27.jpg)
रोडवेज बस हाईवे किनारे खड़े डीजल के टैंकर में पीछे से जा टकराई।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में रविवार देर रात लखनऊ-हरदोई हाईवे पर साहिलामऊ गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदोई डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े डीजल टैंकर से जा भिड़ी, जिससे महिला परिचालक सहित 12 यात्री घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
जानकारी के मुताबिक, बस हरदोई से 35 यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। रात करीब 11 बजे काका ढाबे के पास बस चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और पीछे से टैंकर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि टैंकर भी कुछ मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी मलिहाबाद भेजवाया
सूचना पर मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी मलिहाबाद भेजवाया। गंभीर रूप से घायल यात्री शेखर को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में महिला परिचालक महाम खान, विजय पाल, नन्हे, 11 वर्षीय निहाल शर्मा, धर्मेश, एमआर वर्मा, मायाराम वर्मा और अन्य लोग शामिल हैं।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि टैंकर खाली था, वरना नुकसान और बढ़ सकता था। घटना के बाद हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन से बस व टैंकर हटवाकर साफ किया गया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज