/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/ambulance-crash-2025-08-11-13-46-07.jpg)
हादसे के बाद एंबुलेंस के उड़े परखच्चे।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें शव लेकर लौट रही एंबुलेंस खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला मृतक युवक की पत्नी थी।
दिल्ली से बिहार लौट रही थी एंबुलेंस
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के एक अस्पताल में वरुण नामक युवक की मौत हो गई थी। वरुण का शव लेकर उनकी पत्नी ममता, एक रिश्तेदार बेबी और अन्य परिजन एंबुलेंस से बिहार अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-19 स्थित गोपपुर के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार में चल रही एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जोरदार टकरा गई।
टक्कर में एंबुलेंस के परखच्चे उड़े
टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ममता और बेबी नामक दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस चालक समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, जिस कंटेनर से एंबुलेंस टकराई, उसका चालक और खलासी भी घायल हो गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- विधायकों ने सीखा AI का हुनर, यूपी विधानसभा में लगी पाठशाला
यह भी पढ़ें- बीकेटी में पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती