Advertisment

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 5 की मौत, 12 से अधिक घायल

जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र में गुरैनी के पास यात्रियों से भरी रोडवेज बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की शुरुआती जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है।

author-image
Shishir Patel
photo

यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। खेतासराय के गुरैनी बाजार के पास यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।पुलिस के अनुसार, शाहगंज की ओर जा रही बस अचानक रॉंग साइड में चली गई और तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के साथ ही तेज आवाज और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। कई यात्री बस में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।

चार की मौके पर मौत, मासूम समेत महिलाएं शामिल

सूचना मिलते ही खेतासराय थाने की पुलिस, आसपास के थानों से फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चार यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में खुटहन थाना क्षेत्र निवासी देवी प्रसाद (32), आजमगढ़ जिले की गेना देवी (59), दो वर्ष का मासूम बच्चा और एक अज्ञात महिला शामिल हैं। दो शवों की पहचान अब भी जारी है। एक की अस्पताल में मौत हो गई।

डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे, जांच के दिये निर्देश 

हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। बस रॉंग साइड में आने के कारण यह भीषण टक्कर हुई। जिलाधिकारी ने हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले की गहन जांच कराई जाएगी।हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। कुछ समय के लिए यातायात बाधित भी रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।


यह भी पढ़े : लखनऊ मेट्रो के विस्तार को मंजूरी, 5,801 करोड़ की परियोजना से 12 नए स्थान जुड़ेंगे, पुराना लखनऊ भी मेट्रो नेटवर्क में शामिल

Advertisment

यह भी पढ़े : तेज गेंदबाज आकाशदीप को बिना पंजीकरण फॉर्च्यूनर देने पर सनी मोटर्स को नोटिस

यह भी पढ़े : Crime News: पति ने पत्नी को होटल में बुलाकर परिचित के साथ शारीरिक संबंध बनाने का डाला दबाव, विरोध करने पर पीटा, गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Crime News:भैंसामऊ में गेट गिरने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम

news Lucknow
Advertisment
Advertisment