Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय : PhD विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल अलॉटमेंट शुरू, HMS पोर्टल पर ऐसे करना होगा आवेदन

पीएचडी के पुराने और नए छात्रों के लिए पुनः आवंटन की प्रक्रिया 7 जुलाई से HMS पोर्टल पर शुरू हो गई है, जिसमें 11 जुलाई तक पंजीकरण और 12 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसी के तहत पीएचडी विद्यार्थियों के छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। डीन स्टूडेंट वेलफेयर वीके शर्मा ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए पूर्व में विभिन्न छात्रावासों में रह रहे पीएचडी विद्यार्थियों हेतु हॉस्टल का आवंटन 07 जुलाई से ऑनलाइन माध्यम से प्रारंभ किया जा चुका है। वहीं यूजी एवं पीजी छात्रों के लिए भी यह प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।

HMS ऐप पर अपलोड करने होंगे दस्तावेज 

चीफ प्रोवोस्ट अनुप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पीएचडी के योग्य अभ्यर्थी 11 जुलाई तक HMS पोर्टल पर 50 का पंजीकरण कर 12 जुलाई तक हॉस्टल के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पीएचडी सत्र 2024-25 में प्रवेश पाने वाले नए छात्र भी छात्रावास हेतु आवेदन के पात्र होंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय HMS ऐप पर प्रथम,अंतिम फीस जमा की रसीद एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। हालांकि, इस बार प्रोवोस्ट रिकमेंडेशन लेटर अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह पत्र सीधे प्रोवोस्ट द्वारा डीएसडब्ल्यू कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

समय से फीस जमा न करने पर आवंटन निरस्त

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद योग्य पाए गए विद्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। साथ ही संबंधित अभ्यर्थियों को उनकी ईमेल आईडी पर ऑनलाइन फीस जमा करने का निर्देश भी भेजा जाएगा। निर्धारित समयसीमा में फीस जमा न करने पर आवंटन स्वतः निरस्त माना जाएगा। मेस फीस एवं मेस कॉशन मनी संबंधित छात्रावासों के बैंक खातों में ही जमा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UP News : प्राथमिक स्कूलों के विलय पर हाईकोर्ट की मुहर, आदेश के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज

Advertisment

यह भी पढ़ें- जनता को बेघर करने में जुटी भाजपा : Akhilesh बोले-कॉरिडोर के नाम पर विरासत मिटा रही सरकार

यह भी पढ़ें- Lucknow News : शहीद पथ पर फिर दौड़ेंगे ई रिक्शा समेत छोटे कॉमर्शियल वाहन, इतने घंटे की मिली इजाजत

Advertisment
Advertisment