Advertisment

Fire In Lucknow : इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के तेल टैंकरों में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

अमौसी डिपो में खड़े तेल के टैंकरों में अचानक भीषण आग लग गई। लपट व धुएं के देख वहां अफरी-तफरी मच गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई हैं। 

author-image
Deepak Yadav
एडिट
oil tanker fire

तेल टैंकरों में लगी भीषण आग Photograph: (social media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सराेजनीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर इंडियन ऑयल के अमौसी बॉटलिंग प्लांट के तीन तेल टैंकरों में भीषण आग लग गई। एक टैंकर से शुरू हुई आग ने तेजी से पास खड़े दो अन्य टैंकरों को अपनी चपेट में ले लिया। लपट व धुएं के देख वहां अफरी-तफरी मच गई। आनन-फानन इसकी सूचना सरोजनीगर फायर स्टेशन को दी गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

परिसर में खड़े टैंकरों में लगी आग

अमौसी में अनौरा कला गांव में सुभम पैलेस के सामने इंडियन ऑयल का बॉटलिंग प्लांट है। यहां पार्किंग में टैंकर खड़े होते हैं। दोपहर 12 बजे सरोजनीनगर फायर स्टेशन को टैंकरों में आग लगने की सूचना मिली। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुमित प्रताप सिंह तत्काल फायर टेंडर यूनिट के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे तो एक टैंकर धू-धू कर जल रहा था। प्लांट के कर्मी आग बुझाने में जुट थे। चंद मिनटों में पास खड़े अन्य टैंकर भी आग की चपेट में आ गए। 

तेल तक नहीं पहुंची आग, बड़ा हादसा टला 

अग्निशमन विभाग की टीम ने तुरंत फोम टेंडर से आग बुझाना शुरू किया। बॉटलिंग प्लांट से पानी की व्यवस्था करते हुए टीम ने आग बुझाने का प्रयास जारी रखा। आग की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने नजदीकी फायर स्टेशनों से दो फायर टेंडर तत्काल घटनास्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया लिया गया। गनीमत रही कि आग तेल तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि टैंकरों में आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- नगर निगम सदन का विशेष अधिवेशन 26 जून को, चुने जायेंगे 6 नए सदस्य

यह भी पढ़ें- अंसल ने बेच दी सरकारी जमीन, Nagar Nigam ने हटाये कब्जे

Advertisment

यह भी पढ़ें- दो स्मारक कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत, परिवार में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान : रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लखनऊ CJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment