/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/screenshot_2025-09-28-20-46-03-74_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-09-28-21-32-29.jpg)
मुस्लिम धर्मगुरु पुलिस प्रशासन के साथ Photograph: (YBN)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में I love Muhammad मामले पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ बरेली में पुलिस की कार्रवाई जारी है वहीं दशहरा और दीपावली को देखते हुए धर्मगुरु चिंतित नज़र आ रहे है। मुस्लिम धर्मगुरु फिरंगी महली ने सभी से शांति बनाए रहने और आपसी सौहार्द के साथ कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने देने की अपील की है।
मुहम्मद साहब का बैनर लेकर प्रदर्शन सही नहीं
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और लखनऊ के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपने बयान में कहा कि पैग़म्बर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) से मोहब्बत ईमान का अहम हिस्सा है, लेकिन इसे तहज़ीब और शालीनता के साथ ज़ाहिर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ लोग सड़कों पर “I Love Mohammed (PBUH)” लिखे बैनर लेकर जो प्रदर्शन कर रहे हैं, वह तरीका उचित और सभ्य नहीं है।
ईद मिलादुन्नबी पर मोहब्बत का किया था इज़हार
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि सच्ची मोहब्बत का मतलब है कि हम शांति फैलाएं, अच्छा आचरण दिखाएं, सभी धर्मों का सम्मान करें और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं। मौलाना ने कहा, “अल्लाह ने पैग़म्बर को पूरी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा, हमें भी दूसरों के लिए रहमत बनना चाहिए, ज़हमत नहीं।” आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हुए शांतिपूर्ण जलूसों में मुस्लिम समाज ने पहले ही बड़ी मुहब्बत और सलीके से अपने जज़्बात का इज़हार कर दिया है।
हिंदुओं के त्योहार में रुकावट नहीं आने दें
मौलाना खालिद रशीद ने यह भी ज़ोर दिया कि हमारे हिंदू भाइयों के त्योहारों में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए और आपसी इज़्ज़त और भाईचारा हमारे समाज की बुनियाद बना रहना चाहिए। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने समाज के सभी तबकों से अपील की है कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में सकारात्मक भूमिका निभाएं।
UP Politics : अखिलेश का तंज, यह पहली सरकार होगी जो 'सदन' में नहीं, 'सिनेमा हॉल' में गिरी
Ind vs Pak Asia Cup final :एशिया कप फाइनल में भारत की जीत के लिए VHRP ने किया विशेष हवन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)