/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/vhrp-2025-09-28-14-58-05.jpg)
भारतीय टीम की जीत के लिए हवन करते विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी20 का फाइनल मुकाबल कुछ की घंटों में शुरू होने वाला है। यह मैच दुबई अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। 41 साल के एशिया कम के इतिहास में ये दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज भिडंत से पहले गोमती नगर में विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHRP) कार्यालय में भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष हवन-पूजन किया गया।
140 करोड़ जनता भारतीय टीम के साथ
परिषद के संगठन मंत्री हिमांशु धवल ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता भारतीय टीम के साथ है। पूरा देश एकजुट होकर भारत की विजय के लिए प्रभु से प्रार्थना कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का हौसला देशवासियों की ताकत है और पाकिस्तान को आज बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।
भारतीय टीम की सफलता के लिए मंत्रोच्चार
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष राय ने कहा कि मंत्रोच्चार करते हुए भारतीय टीम की सफलता और खिलाड़ियों की सुरक्षा की कामना की गई। इस आयोजन में संगठन के बॉबी गुप्ता, संग्राम सिंह, रिंकी गुप्ता, अजीत वर्मा, ओम शंकर गुप्ता, कार्तिका माथुर, दीपक यादव, कुशाग्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सूरज मिश्रा, राघवेंद्र राय, जाफर नकवी और किक्रेट प्रेमी प्रेमी मौजूद रहे।
Ind vs Pak Asia Cup final : पाकिस्तान को मिलेगी करारी शिकस्त... भारत की जीत के लिए VHRP ने किया विशेष हवन https://t.co/DoyHUC6fx7@VHRP_Indiapic.twitter.com/WeUwQJ3VVS
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 28, 2025
यह भी पढ़ें एलडीए में नियुक्त किए जाएंगे सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, आवासीय योजनाओं को मिलेगी रफ्तार
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति
IND vs PAK | IND vs PAK Asia Cup |