/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/iilm-convocation-2025-08-23-23-46-31.jpg)
आईआईएलएम दीक्षांत समारोह पदक व प्रमाण प्राप्त करते छात्र—छात्राएं Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में गोमती नगर स्थित आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग ने शनिवार को अपना 20वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह के दौरान पीजीडीएम और पीजीडीएम (वित्तीय प्रबंधन) बैच 2023-25 के स्नातक बैच को डिप्लोमा और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पदक और प्रमाण पत्र मिलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
स्नातक बैच को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट
इस दौरान आईआईएलएम के निदेशक डॉ. वीवी गोपाल ने बताया कि एकेडमी की ओर से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और करियर को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। परिणामस्वरूप स्नातक बैच को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट प्राप्त हुआ। डीन अकादमिक डॉ. सुचिता विश्वकर्मा ने भी 2025 की शैक्षणिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सीखने और उत्कृष्टता पर जोर
इस दौरान उपाध्यक्ष अजय कुमार ने गतिशील व्यावसायिक परिदृश्य में निरंतर सीखने, अनुकूलनशीलता और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के महत्व पर बल दिया। समारोह में पीजीडीएम बैच 2023-25 के 86 छात्रों को स्नातक प्रमाण पत्र और पदक दिए गए।
सरस्वती वंदना से समारोह की शुरुआत
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद डीन अकादमिक डॉ. सुचिता विश्वकर्मा ने दीक्षांत समारोह की आधिकारिक घोषणा की। दीक्षांत में पारले के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक वरुण भल्ला और आईआईएलएम विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।
शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार
बैच स्वर्ण रजत कांस्य
पीजीडीएम (कोर) 2023-2025 आकर्ष दीप प्रज्ञा मिश्रा मोहम्मद वली
पीजीडीएम (एफएम) 2023-2025 आर्या त्रिपाठी तंजिला अंसार काजल शिवहरे
विशेष पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ एसआईपी पुरस्कार: खुशी अग्रवाल (पीजीडीएम 2023-25)
सर्वश्रेष्ठ एसआईपी पुरस्कार: आर्या त्रिपाठी (पीजीडीएम-वित्तीय प्रबंधन 2023-25)
यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज
यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा
यह भी पढ़ें- रिफा-ए-क्लब का होगा कायाकल्प, अवैध कब्जा हटाएगा एलडीए
Education News | IILM