/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/jamaluddin-alias-changur-2025-08-20-22-43-22.jpg)
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।यूपी के कुशीनगर पुलिस ने अवैध धर्मांतरण और संगठित अपराध से जुड़े गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर सहित 13 आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण, जबरन धर्मांतरण और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।जांच में सामने आया है कि छांगुर का जुड़ाव न केवल धर्मांतरण रैकेट से बल्कि जाली नोटों के कारोबार से भी है। उसके करीबी रफीक खान और नौशाद खान पर बड़े पैमाने पर नकली नोटों की सप्लाई का आरोप है, जिसका नेटवर्क पूर्वांचल से लेकर बिहार और नेपाल तक फैला है।
दुबई और लंदन तक इंटरनेशनल नेटवर्क रखा है फैला
पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने पहले एक क्षत्रिय युवती का यौन शोषण कर जबरन धर्मांतरण कराया और मुस्लिम युवक से निकाह भी करा दिया। वे अन्य आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू युवतियों को निशाना बनाने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छांगुर और उसकी करीबी सहयोगी नीतू नवीन रोहरा उर्फ नसरीन से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है। एटीएस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि छांगुर ने चेन्नई, दुबई और लंदन तक इंटरनेशनल नेटवर्क फैला रखा है, जिसकी कड़ियां अब नेपाल, बिहार और महाराष्ट्र तक जुड़ रही हैं। कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि सीओ पडरौना के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छांगुर के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अवैध धर्मांतरण व जाली नोट कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: Crime News: बेकरी की आड़ में गांजा बेचने वाला गिरफ्तार