/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/police-2025-10-08-19-43-20.jpg)
अवैध पटाखा के साथ चार गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में दीपावली से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नगराम पुलिस टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री व गोदाम का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में पटाखे व विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्लास्टिक बोरो में भरा बारूद और पटाखे बनाने की सामग्री बरामद
पुलिस के मुताबिक, नगराम-समेसी मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि एक ऑटो अवैध पटाखों की सामग्री लेकर आ रहा है। वाहन रोककर तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक बोरो में भरा बारूद और पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई।गिरफ्तार आरोपी मो. रफीक उर्फ मुन्ना ने बताया कि वह यह सामग्री रायबरेली से लाकर घर पर अवैध रूप से पटाखे तैयार करता था।
लखनऊ की नगराम पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 1392 किग्रा विस्फोटक सामग्री बरामद की। कार्रवाई में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए। pic.twitter.com/G6mH9hre05
— shishir patel (@shishir16958231) October 8, 2025
घनी आबादी वाले इलाकों में रखा गया था अवैध पटाखा
पूछताछ में उसने अन्य सहयोगियों के नाम भी उजागर किए। पुलिस ने दबिश देकर मो. रिजवान, मो. सलीम और रमजान अली को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने कुल 1392 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की, जिसमें 750 किग्रा तैयार पटाखे व 642 किग्रा अर्द्धनिर्मित पटाखे व बारूद शामिल हैं। यह सारा सामान घनी आबादी वाले इलाकों में अवैध रूप से रखा गया था, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती।थाना नगराम में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी HP ऑयल कॉर्पोरेशन घोटाले के चार आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: E.O.W. के हत्थे चढ़ा गोण्डा जमीन फर्जीवाड़े का वांछित आरोपी