Advertisment

बहुखंडी मंत्री आवास के आसपास हटाई जाएंगी अवैध बस्तियां, बांग्लादेशियों की मौजूदगी की आशंका

बहुखंडी मंत्री आवास के आसपास फैला अतिक्रमण हटाया जाएगा। बटलर रोड पर लंबे समय से झोपड़ियां डालकर रहने वालों में बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी की आशंका जताई गई है।

author-image
Deepak Yadav
LDA AND NAGAR NIGAM

बहुखंडी मंत्री आवास के आसपास हटाई जाएंगी अवैध बस्तियां Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बहुखंडी मंत्री आवास के आसपास फैला अतिक्रमण हटाया जाएगा। बटलर रोड पर लंबे समय से झोपड़ियां डालकर रहने वालों में बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी की आशंका जताई गई है। एलडीए और नगर निगम अवैध ​बस्तियों को हटाने के लिए 29 नवंबर को सुबह 11 बजे से संयुक्त रूप से अभियान चलाएगा। एलडीए सचिव ने पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था को औपचारिक पत्र भेजकर कार्रवाई में सहयोग मांगा है। 

झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के दस्तावेज संदिग्ध

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, इलाके में अस्थायी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए हैं और जांच के दौरान कई बार सहयोग नहीं करने की शिकायतें भी सामने आई हैं। इन बस्तियों में कुछ बाहरी लोग भी हो सकते हैं, जिनकी पहचान अभियान के दौरान की जाएगी। मंत्री आवास परिसर के बिल्कुल पास स्थित इस क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। इसलिए अभियान के दौरान सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी।

अवैध बस्तियां अपराध को भी देती हैं बढ़ावा 

अधिकारियों के मुताबिक, बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी संबंधी आशंका ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है, जिसके बाद यह कार्रवाई तात्कालिक रूप से जरूरी समझी गई। महापौर सुषमा खर्कवाल का कहना है कि अवैध बस्तियां अपराध और अव्यवस्था को भी बढ़ावा देती हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने भी शिकायत की कि क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां होती रहती हैं। 

Lucknow Nagar Nigam | LDA

यह भी पढ़ें- यूपी में खाली सरकारी इमारतों में बनाए जाएंगे डिटेंशन सेंटर, विदेशी घुसपैठियों को चिह्नित करने की कवायद शुरू

Advertisment

यह भी पढ़ें- शहर में तेजी से बदल रहा विकास का स्वरूप, URIDA के CEO ने किया सीएम ग्रिड फेज-1 के कार्यों का निरीक्षण

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 15 एकड़ में बन रहा अनोखा ‘मैंगो पार्क’, 108 प्रजातियों के पौधे और डिजिटल म्यूजियम होगा खास आकर्षण

यह भी पढ़ें-Nagar Nigam : बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वाले चार लोगों पर कार्रवाई,  20 हजार रुपये जुर्माना वसूला

Advertisment

Lucknow Nagar Nigam LDA
Advertisment
Advertisment