Advertisment

बसंत कुंज योजना से हटेंगे मोरंग, बालू, बिल्डिंग मैटेरियल के अवैध स्टॉक, मंडलायुक्त ने जारी किया आदेश

मंडलायुक्त ने बताया कि एलडीए की बसंत कुंज योजना में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बस स्टैंड, भारी व हल्के वाहनों की पार्किंग, गैराज तथा मरम्मत कार्य संचालित किया जा रहा है, जो पूर्णतः अवैध है।

author-image
Anupam Singh
7889
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बसंत कुंज योजना के सेक्टर-ए में प्राधिकरण की जमीन पर चल रही अवैध गतिविधियों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोरंग, बालू, बिल्डिंग मैटेरियल आदि का अवैध भंडारण तत्काल हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा न करने की स्थिति में दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मंडलायुक्त ने बताया कि एलडीए की बसंत कुंज योजना में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बस स्टैंड, भारी व हल्के वाहनों की पार्किंग, गैराज तथा मरम्मत कार्य संचालित किया जा रहा है, जो पूर्णतः अवैध है। उन्होंने कहा कि ऐसे कारोबारियों को तुरंत प्राधिकरण की भूमि खाली करनी होगी, अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही प्राधिकरण द्वारा योजना में स्थित ग्राम छंदोइया को अलग करते हुए उसकी सीमाओं के चारों ओर सर्विस रोड का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि ग्रामीण आबादी को योजना क्षेत्र से स्पष्ट रूप से पृथक किया जा सके। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि इस कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले या अफवाह फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

मंडलायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि योजना में शामिल कृषकों को न्यायालयों के आदेशों के अनुपालन में निर्धारित प्रतिकर की धनराशि का भुगतान किया जा रहा है। उच्च न्यायालय, लारा कोर्ट और जिला न्यायालय में चल रहे वादों के आधार पर हितबद्ध किसानों को उनका हक दिलाने की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा की जा रही है।

Advertisment

प्राधिकरण की इस सख्ती से अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप है, वहीं नियोजित विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : UP News: शिकायतें निपटाने में योगी सरकार का श्रम विभाग आगे

यह भी पढ़ें: Good News : यूपी पुलिस में 4543 दरोगा पदों पर भर्ती जल्द, प्रक्रिया अंतिम चरण में

यह भी पढ़ें:UP News : नगर पंचायतों को 1 करोड़ तक के काम करने की छूट

Advertisment

यह भी पढ़ें: अब पढ़ाई में कमजोर बच्चों को आसानी से पहचान सकेंगे शिक्षक, लेक्साइल से मिलेगी मदद

Lucknow latest lucknow news in hindi local news lucknow
Advertisment
Advertisment