Advertisment

अयोध्या में अभेद्य सुरक्षा: पीएम मोदी कल स्थापित करेंगे धर्म ध्वजा, एंटी-ड्रोन से स्नाइपर तक तगड़ा इंतजाम

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले धर्म ध्वजा स्थापना समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा का अभेद्य कवच तैयार किया गया है।

author-image
Shishir Patel
ram mindir

आकर्षक लाइट से जगमगाने लगा रामलला का भव्य महल

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। श्रीराम मंदिर अयोध्या में 25 नवंबर काे धर्म ध्वज स्थापना समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। आयोजन स्थल पर अभूतपूर्व स्तर पर का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। इसके लिए पुलिस बल तथा विभिन्न विशेष इकाइयों की तैनाती कर दी गई है।

विभिन्न परिक्षेत्रों से कुल 14 एसपी तैनात 

अयोध्या में श्रीरामलला के मंदिर परिसर में आयाेजित हाेने वाले ध्वजाराेहण कार्यक्रम क तैयारियाें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा घेरा के लिए उच्च पदस्थ अधिकारियों को रणनीतिक नेतृत्व के लिए तैनात किया गया है। पुलिस प्र्रवक्ता के अनुसार इसके लिए विभिन्न परिक्षेत्रों से कुल 14 एसपी, 30 एएसपी, 90 डीवाईएसपी, 242 इंस्पेक्टर (पुरुष), 1060 उप निरीक्षक, 80 महिला उपनिरीक्षक, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल और 448 महिला हेड कांस्टेबल तैनात किए गए है।

महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया

इसके अलावा बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है, जो भीड़ नियंत्रण, सर्चिंग, विस्फोटक की जांच सहित आपात प्रतिक्रिया जैसी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। इसके साथ ही विशेष सुरक्षा इकाइयों के रूप में बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वॉड, वीवीआईपी सुरक्षा निरीक्षण दल, ट्रैफिक प्रबंधन यूनिट, फायर यूनिट तथा रिस्पॉन्स टीम की जिम्मेदारी संवेदनशील बिंदुओं पर सुनिश्चित की गई है।

पेट्रोलिंग यूनिट और एंबुलेंस यूनिट्स को भी नियुक्त किया गया

तकनीकी उपकरण जैसे माइंस टीम, बीडीएस यूनिट, एक्स-रे स्कैनिंग मशीन, सीसीटीवी मॉड्यूल, हाई रिस्पॉन्स वैन, पेट्रोलिंग यूनिट और एंबुलेंस यूनिट्स को भी नियुक्त किया गया है। विशेष जांच के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्शन डिवाइस, वाहन माउंटेड स्कैनर तथा बैगेज एक्सरे स्कैनर का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।

Advertisment

आकर्षक लाइट से जगमगाने लगा रामलला का भव्य महल

राम नगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। विवाह पंचमी के पावन अवसर पर 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा। इसके लिए मंदिर परिसर काे फूलाें सजाया गया है।अयाेध्या के अधिकांश घराें की छत पर भगवा लहरा रहा है। राेड शाे के चलते पूरे मार्ग का सजाया गया है।पूरे शहर में उत्साह का संचार है, हर कोना राममय हो चुका है। सड़कों पर फूलों की वर्षा, मंदिर परिसर में 100 टन से अधिक फूलों की सजावट और जय श्री राम के जयकारे गूंज रहे हैं।

21 नवंबर से चल रहा है अनुष्ठान

ध्वजारोहण का मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है, जो भगवान राम के जन्म नक्षत्र अभिजीत मुहूर्त से मेल खाता है। इससे पूर्व 21 से 25 नवंबर तक पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान चल रहे हैं, जिसमें अयोध्या और काशी के प्रमुख संत-महात्मा विष्णु सहस्रनाम, अथर्वशीर्ष मंत्रों और यज्ञ कुंड पूजन कर रहे हैं।

अतिथियों को करेंगे संबोधित

मंदिर परिसर में पहुंचने पर मोदी राम दरबार गर्भगृह में रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद माता अन्नपूर्णा मंदिर में प्रार्थना के बाद वे मुख्य समारोह में भाग लेंगे। पांच मिनट के संक्षिप्त ध्वजारोहण अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वे बटन दबाकर ध्वज फहराएंगे। संबोधित भी करेंगे। समारोह के साक्षी बनने के लिए 6 से 7 हजार अतिथि पहुंचेंगे, जिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजपाल आनंदीबेन पटेल , धर्मगुरु, व्यापार जगत के प्रमुख नाम, दलित, वंचित, ट्रांसजेंडर और अघोरी समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसके बाद वे सप्तऋषि मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने परखी तैयारियां

इस समारोह से एक दिन पहले अयाेध्या पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी और रामलला केे दर्शन कर आशीर्वाद लिया। योगी ने कहा कि 25 नवंबर को अयोध्या धाम का नाम फिर से इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। भगवान राम के जीवन मूल्यों से प्रेरित यह ध्वजारोहण नई युग की शुरुआत करेगा। यह समारोह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक है।प्रधानमंत्री मोदी क्रॉसिंग 11 आद्यगुरु शंकराचार्य द्वार से प्रवेश करेंगे दर्शन के बाद मंदिर परिसर में सप्त मंडप एवं रामायण की 3डी म्यूरल्स का अवलोकन करेंगे, एलएनटी के अधिकारियों व कर्मचारी से बात भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख

news Lucknow
Advertisment
Advertisment